Zubeen Garg की मौत एक हादसा या साजिश? CID करेगी जांच, मैनेजर और आयोजक के खिलाफ FIR
जुबीन गर्ग(File Photo)
CID investigation in Zubeen Garg case: सिंगापुर में हुई सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. असम के सुपर स्टार जुबीन गर्ग सिंगापुर में पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के लिए सिंगापुर गए थे. जहां स्कूबा डाइबिंग के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी. वहीं मामले में मोहत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिसके बाद दोनों पर FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही असम सरकार ने मामले में सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं.
शव को भारत लाया जा रहा है
शनिवार को असम सरकार ने बताया कि जुबीन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. उनके शव को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में उनके मैनेजर को सौंप दिया गया है. शव को भारत लाया जा रहा है. जुबीन गर्ग के शोक में शनिवार को असम में लगभग सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं और जनजीवन ठप रहा.
स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद सिंगापुर क्यों ले जाया गया?
जानकारी के मुताबिक जुबीन गर्ग की मौत के बाद शुक्रवार शाम को रतुल बोरा नाम एक शख्स ने मोरीगांव जिले में शिकायत दर्ज करवाई थी. रतुल बोरा ने पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत पर लापरवाही का आरोप लगाया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब जुबीन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, तो उन्हें सिंगापुर क्यों ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपों के तहत FIR दर्ज की.
‘कई शिकायतों के चलते मामला CID को सौंपा’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी, ‘कई शिकायतों के चलते डीजीपी को आदेश दिया गया है कि जांच को सीआईडी को सौंपा जाए. श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा जांच के दायरे में आएंगे. चूंकि घटनास्थल भारत के बाहर है, इसलिए हम सिंगापुर के अधिकारियों से भी आपराधिक पहलुओं की भी जानकारी मांगेंगे. सुपर स्टार जुबीन गर्ग को असम से सिंगापुर ले जाने के पीछे अगर कोई गलत इरादा था, तो हम इसको पता लगाएंगे. सरकार निष्पक्ष तरीके से इसकी जांच करेगी, ताकि सब कुछ सामने लाया जा सके और पूरी तरह से खुलासा हो जाए.’
ये भी पढ़ें: ‘माफ कर दो, दोबारा कभी UP नहीं आऊंगा’, दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले 5वें आरोपी का एनकाउंटर