‘तो आगे फिर कोई एयरलाइन…’, भारत सरकार से धोखा करने के सवाल पर नागरिक उड्डनय मंत्री की IndiGo को चेतावनी
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू(File Photo)
Ram Mohan Naidu on IndiGo: इंडिगो क्राइसिस(IndiGo crisis) को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइन कंपनी को चेतावनी दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर यह बात पता चली कि ये सब इंडिगो ने जानबूझकर ये सब किया था, तो सख्त कार्रवाई करेंगे. इंडिगो संकट को लेकर राम मोहन नायडू ने विस्तार से चर्चा की और इंडिगो के सीईओ को स्पष्ट चेतावनी दी है.
‘कोई और एयरलाइन मंत्रालय को धोखा देने का सोचेगी भी नहीं’
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आजतक के खास कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने इंडिगो क्राइसिस पर खुलकर बात की. मंत्रालय को धोखा देने वाली बात पर मंत्री ने कहा, ‘हम बहुत स्पष्ट जवाब देने वाले हैं. मामले में ऐसा समाधान आएगा कि आगे कभी कोई एयरलाइन यह सोच भी न पाए कि मंत्रालय को धोखा देंगे. मैं यह गारंटी देता हूं कि यह स्थिति फिर दोबारा कभी नहीं हो पाएगी.’
‘इंडिगो ने रोस्टर को सही से लागू नहीं किया’
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हाल ही में लागू नए नियमों के तहत क्रू के ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) को लागू किया गया था, जिससे पायलटों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी सुनिश्चित होती है. लेकिन इंडिगो ने इन नियमों के मुताबिक अपने रोस्टर को ठीक से समय पर लागू नहीं किया, जिसके कारण इंडिगो के नेटवर्क में समस्याएं हुईं. गलत मैनेजमेंट के कारण कई उड़ानें रद्द हुईं और लेट हो गईं.
इंडिगो के CEO को दी चेतावनी
राम मोहन नायडू ने कहा कि अगर जांच में यह साबित होता है कि इंडिगो ने जानबूझकर नियमों
का उल्लंघन किया है, तो सरकार कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने इंडिगो के CEO को सख्त चेतावनी दी और कहा कि नियमों का पालन सुनिश्चित करना एयरलाइन की जिम्मेदारी है. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार नियमों के दायरे में रहकर हर एक सख्त कदम उठाएगी.
ये भी पढे़ं: UP BJP अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, 12 दिसंबर को हो सकता है ऐलान