‘विपक्ष ने बिहार को बर्बाद किया, जंगल राज देकर हाथ में लालटेन पकड़ा दी’, पटना में गरजे CM मोहन यादव

सीएम आगे कहा, 'विपक्ष बिहार की जनता ने जंगलराज भी झेला है. कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों में लाइसेंस, कोटा और परमिट राज चलता था. यहां के युवाओं की योग्यता का गला घोंटकर बिहार को बर्बाद कर दिया और यहां की जनता को लालटेन पकड़ा दी.'
Chief Minister Dr. Mohan Yadav addressed the rally in Patna.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पटना में रैली को संबोधित किया.

CM Mohan Yadav In Patna: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. दूसरे राज्यों से भी पार्टियों के नेता बिहार में रैली कर रहे हैं. गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी पटना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सत्ता के दौरान यहां कि जनता के हाथ में लालटेन पकड़ा दी थी.

‘नीतीश के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 16 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कुम्हरार विधानसभा में संजय गुप्ता और बिक्रम नर्वाचन क्षेत्र में सिद्धार्थ सौरव के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जनसभा में पहुंची और लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला.

‘विपक्ष ने लोगों को लालटेन पकड़ा दी’

मुख्यमंत्री डॉ यादव बिहार में जंगल राज के लिए कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर बरसे. पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘मैं बाबा महाकाल की नगरी से आया हूं. काल उसका क्या करे, भक्त हो महाकाल का.

सीएम आगे कहा, ‘विपक्ष बिहार की जनता ने जंगलराज भी झेला है. कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों में लाइसेंस, कोटा और परमिट राज चलता था. यहां के युवाओं की योग्यता का गला घोंटकर बिहार को बर्बाद कर दिया और यहां की जनता को लालटेन पकड़ा दी.’

राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा

सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ये झूठे लोग पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं. सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी मांगते हैं. देश के लोगों के खिलाफ विदेश में बोलेत हैं. डूब मरना चाहिए. सेना का अपमान करने वाले लोग हैं. नाना जी, दादी, पिता जी परिवार में सभी लोग प्रधानमंत्री बन गए. परिवारवाद से बाहर ही नहीं आ रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की धरती जय प्रकाश नारायण की है. इन्होंने आपातकाल में भी लड़कर लोकतंत्र की रक्षा की.

ये भी पढे़ं: इंदौर में किन्नरों के दो गुटों की लड़ाई में राजनीति की एंट्री, 350 करोड़ की संपत्ति के लिए अब होगी असली-नकली की पहचान

ज़रूर पढ़ें