‘दिल्ली में झुग्गीवासियों को मिलेगा पक्का घर’, झुग्गी तोड़ने जाने के बाद गरमाई सियासत के बीच CM रेखा गुप्ता का ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को शालीमार बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गी वाले इलाके का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमने झुग्गियों में रहने वाले भाई-बहन को पक्के और सुरक्षित मकान देने का संकल्प लिया है.
CM Rekha Gupta went to Shalimar Bagh railway crossing and addressed the people living in slums.

CM रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग रेलवे क्रॉसिंग जाकर झुग्गी में रहने वाले लोगों को संबोधित किया.

CM Rekha Gupta: राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के बाद गरमाई सियासत के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है. रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों की झुग्गी तोड़ी गई है, उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मामले पर सिर्फ राजनीति की जा रही है. झुग्गी में रह रहे लोगों के पुनर्वास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. जो भी पात्र निवासी हैं, उन्हें पक्के मकान दिए जाएंगे.’

CM ने झुग्गी वाले इलाके का किया दौरा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को शालीमार बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गी वाले इलाके का दौरा किया. रेखा गुप्ता ने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी का दौरा कर स्थानीय लोगों से संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने झुग्गियों में रहने वाले भाई-बहन को पक्के और सुरक्षित मकान का जो संकल्प लिया है वह सामाजिक न्याय और गरिमामय जीवन का संकल्प है. हम सब जानते हैं कि वर्षों तक चली पूर्ववर्ती सरकारों में न नीति स्पष्ट थी, न इच्छाशक्ति. पर अब स्थितियाँ बदल चुकी हैं. झुग्गी को विकास से जोड़ना, यहां बसे परिवारों को स्थिरता और सम्मान देना, यही हमारी प्राथमिकता है.’

दिल्ली में झुग्गी तोड़ने के बाद राजनीति गरमाई

दिल्ली में झुग्गी तोड़े जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर झुग्गियों को तोड़ने और गरीबों को बेघर करने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने BJP सरकार को संवेदनहीन बताया.

राहुल गांधी ने झुग्गी में रहने वाले लोगों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया

राहुल गांधी ने झुग्गी में रहने वाले लोगों ने मुलाकात की और सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. राहुल ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोचिए, अगर आपके अपने मां-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए. अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं. जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी जिंदगी बसी थी, उन्हें BJP सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया. ये सिर्फ घर नहीं थे, ये उनके सपने, उनका सम्मान और जीने का सहारा था. प्रशासन की आड़ में किया जा रहा यह अत्याचार, गरीबों के प्रति BJP की संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को उजागर करता है. हम इन उजाड़े गए परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. ये लड़ाई अब सिर्फ घरों की नहीं, इंसाफ और इंसानियत की है और हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे.’

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से बाहर होते ही मुश्किल में Nitish Kumar Reddy, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

ज़रूर पढ़ें