‘मौलाना भूल गया कि यूपी में किसकी सरकार है, ऐसा सबक सिखाएंगे…’, बरेली बवाल पर सीएम योगी का बड़ा बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. हिंसा की इस घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है. सीएम योगी ने कहा, ‘वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जाम कर देंगे लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी…’
बरेली में डेंटिंग-पेंटिंग हुई- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, “पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पात शुरू हो जाता था. अब उत्पादियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदते नहीं जाती है, तो उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें ठीक की जा सकें और यही डेंटिंग पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा.”
#WATCH लखनऊ (यूपी): 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा," पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पाद शुरू हो जाता था। अब उत्पादियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि… pic.twitter.com/YMXXnUnfmY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
यूपी के सीएम ने कहा, “2017 के पहले यही यूपी के अंदर होता था और हम यही कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया. लेकिन ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर उन्हें सजा दिलाने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के ग्रोथ स्टोरी यहीं से शुरू होती है.”
अराजकता स्वीकार्य नहीं- सीएम
लखनऊ के बाद श्रावस्ती में भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने उपद्रव करने वालों को चेतावानी दी. सीएम योगी ने कहा, “अराजकता स्वीकार्य नहीं है. हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया, निर्दोश नागरिकों पर हमला किया, तो उसकी कई पीढ़ियों के सामने ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनके लिए एक नजीर बन जाएगा.”
उन्होंने कहा, “पर्व और त्योहारों के समय माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है. मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रव करने का दुस्साहस किया. तो उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हमने हर जाति, हर समुदाय के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया है, कोई भेदभाव नहीं किया.”
हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल
बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे थे, जिन्हें रोकने की पुलिस ने कोशिश की. इसके बाद ये प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया और पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मौलाना को भेजा गया जेल
इस मामले में मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं 7 अन्य लोगों को भी जेल भेज दिया गया है. बरेली पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है और चुन-चुनकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 2000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बरेली में बवाल के मामले में पुलिस ने 10 FIR दर्ज की हैं. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा पर 7 एफआईआर दर्ज हैं.