आज से अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुरू हुआ अनुष्ठान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ayodhya Ram Mandir: 3 जून से राम मंदिर में राम दरबार और अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. यह आयोजन 5 जून तक चलेगा.
Ram Mandir

राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में आज यानी 3 जून से राम मंदिर में राम दरबार और अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. यह आयोजन 5 जून तक चलेगा, जिसमें गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर 5 जून को अभिजीत मुहूर्त (सुबह 11:25 से 11:40) में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दौरान भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना मंदिर के प्रथम तल पर होगी.

अनुष्ठान का विवरण

2 जून: सरयू घाट से मातृ शक्तियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जो हनुमानगढ़ी और दशरथ महल होते हुए राम मंदिर के यज्ञ मंडप तक पहुंची.

3 जून: यज्ञ मंडप पूजन, अग्नि स्थापन, पंचांग पूजन और हवन जैसे अनुष्ठान शुरू हुए. 101 वैदिक आचार्य, जिनमें काशी और अयोध्या के विद्वान शामिल हैं, 1975 मंत्रों के साथ यह अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं.

4 जून: पालकी यात्रा, अन्नाधिवास, देवस्नान और शैयाधिवास जैसे अनुष्ठान होंगे.

5 जून: मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 5:30 बजे शुरू होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी निलिख टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष योजना बनाई है. मंदिर ट्रस्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दर्शन में कोई व्यवधान न हो और भक्त सामान्य दिनों की तरह रामलला के दर्शन कर सकें.

राम मंदिर की भव्य सजावट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर 4 कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान वह मुख्य प्राण प्रतिष्ठा, सरयू त्रयोदशी जन्मोत्सव, महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव और विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम शामिल हैं. ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल रामलला के दर्शन के उद्देश्य से ही अयोध्या आएं और अनावश्यक भीड़ से बचें.

यह भी पढ़ें: विदेश गए सर्वदलीय डेलिगेशन से मिलेंगे PM मोदी, प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में हुई बातचीत की प्रधानमंत्री को देगा जानकारी

इधर, तीन दिवसीय अनुष्ठान को लेकर राम मंदिर को भव्य सजावट और रोशनी से सजाया गया है, जिससे अयोध्या नगरी जगमगा रही है. इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के नेता भी शामिल होंगे. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और 5 जून तक राम दरबार की स्थापना हो जाएगी. यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जिसे देखने और इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें