‘सड़क पर न हो नमाज, तय जगह पर ही हो कुर्बानी’, बकरीद से पहले CM योगी का फरमान

बकरीद से पहले सीएम योगी ने कमिश्नर, ADG और SSP समेत UP सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान CM ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, 'बकरीद में सड़क जाम करके नमाज ना अदा की जाए. केवल निर्धारित जगहों पर ही नमाज अदा हो. त्योहार में किसी भी तरह की नई परंपरा की अनुमति नहीं मिलेगी.'
File Photo

File Photo

CM Yogi On Bakrid: बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. CM योगी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि बकरीद में सड़क पर नमाज ना अदा की जाए. बकरीद से पहले सीएम योगी ने कमिश्नर, ADG और SSP समेत UP सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान CM ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘बकरीद में सड़क जाम करके नमाज ना अदा की जाए. केवल निर्धारित जगहों पर ही नमाज अदा हो. त्योहार में किसी भी तरह की नई परंपरा की अनुमति नहीं मिलेगी.’

‘गाय, ऊंट की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए’

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बकरीद को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित पशुओं जैसे गाय, नीलगाय और ऊंट की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. सभी की आस्था का सम्मान है लेकिन उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

‘विवाद की स्थिति में शिकायत का इंतजार ना करे पुलिस’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. CM योगी ने कहा, ‘किसी भी विवाद की स्थिति में पुलिस शिकायत का इंतजार ना करे, फौरन एक्शन ले.’

‘बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क रहने के निर्देश’

मुख्यमंत्री अधिकारियों को बर्ड प्लू को लेकर भी सतर्क रहने के लिए कहा है. CM योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए. बूचड़खानों में निर्धारित क्षमता से ज्यादा पशु ना रखे जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं का वध करने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें