‘पुलिस की गोली लगते ही चिल्लाने लगा कि UP आकर गलती हो गई’, दिशा पाटनी केस पर CM योगी बोले- हर अपराधी का यही अंजाम होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(File Photo)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपराधियों को हिदायत दी है. सीएम योगी ने बरेली में स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में आरोपियों के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘एक अपराधी मरीच बनकर उत्तर प्रदेश आया था. लेकिन पुलिस की गोली लगते ही चिल्लाने लगा कि गलती हो गई कि यूपी आ गया. यही अंजाम यहां हर अपराधी का होगा.’
‘महिला सुरक्षा में सेंध लगाने वाले का यही अंजाम होगा’
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा, ‘अपराध को लेकर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. आपने देखा कि एक अपराधी बाहर से आया था और यूपी में एक महिला अपराध की घटना में संलिप्त था. जैसे ही पुलिस ने गोली पड़ी तो चिल्लाने लगा कि गलती से उत्तर प्रदेश में आ गया, अब दोबारा नहीं आऊंगा. महिला सुरक्षा में जो भी अपराधी सेंध लगाने की कोशिश करेगा, उसका यही अंजाम होगा.’
‘सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया’
सीएम योगी ने कहा कि सरकार पुलिस बल में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर जोर दे रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, ‘साल 2017 तक यूपी पुलिस में सिर्फ 10 हजार महिला कर्मचारी थीं. लेकिन 2017 के बाद लगातार महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती के कारण महिलाओं पुलिस कर्मियों की संख्या 44 हजार के पार पहुंच गई है.
ये भी पढे़ं: ‘माफ कर दो, दोबारा कभी UP नहीं आऊंगा’, दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले 5वें आरोपी का एनकाउंटर
दिशा पाटनी केस में 5वें आरोपी का हुआ एनकाउंटर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले पांचवें आरोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बरेली में गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें आरोपी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू (19) कुख्यात बदमाश है और राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में रेकी करने की साजिश में शामिल था. वहीं पुलिस से मुठभेड़ के बाद बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश ने कहा कि मुझे माफ कर दो, दोबारा यूपी नहीं आऊंगा.