राफेल को ‘खिलौना’ बता कांग्रेस नेता अजय राय बन गए पाक मीडिया में ‘स्टार’, भाजपा हुई आगबबूला
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद देश लगातार मोदी सरकार से मांग कर रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दुश्मन देश के सबक सिखाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई वारदात दोबारा न हो. आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ये कहा था कि सरकार जो कदम उठाएगी, पार्टी पूरी तरह से उस फैसले के साथ है. लेकिन, दूसरी तरफ कांग्रेस के कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं जिसे पड़ोसी मुल्क ने हाथों-हाथ लिया है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी रविवार को एक ऐसा ही तंज किया था, जो पाकिस्तान की मीडिया में छाया हुआ है.
अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई थी. कांग्रेस नेता का कहना था, ‘देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई. लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है. वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?.”
पाक मीडिया ने अजय राय के बयान को बनाया ‘हथियार’
अजय राय का ये बयान अब पाकिस्तान की मीडिया में हेडलाइन बना हुआ है. ARY न्यूज एंकर ने इस वीडियो का हवाला देते हुए भारत सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. एंकर ने कहा कि भारत के नेता ही कह रहे हैं कि राफेल हैंगर में नींबू-मिर्च बांधकर खड़े किए हुए हैं. पूरा देश ‘आतंकवाद’ से जूझ रहा है और मोदी सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.
भड़की बीजेपी
इधर, अजय राय के राफेल वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है. भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राफेल को खिलौना बताकर कांग्रेस सशस्त्र बलों का मनोबल गिराना चाहती है. पूनावाला ने आरोप लगाया कि ये सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड सर्वदलीय बैठक में अलग होता है. लेकिन, मीटिंग से बाहर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है. सेना का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन चुकी है.
अजय राय ने दी सफाई
वहीं अजय राय के बयान पर जब बवाल मचा तो कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा, “जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी थी. मैं बस उनकी आंखें खोलना चाहता था और उन्हें दिखाना चाहता था कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई चाहती है. आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें समर्थन देने वालों का खात्मा होना चाहिए. पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है.”
सिद्धारमैया के बयान को भी पाक ने हाथों-हाथ लिया था
इसके पहले, लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी पहलगाम हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार माना था. अपने एक वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने यहां तक कह दिया था कि सरकार इस मुद्दे को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करेगी. इस वीडियो को पाकिस्तान की मीडिया ने भारत के खिलाफ एजेंडे के तौर पर जमकर चलाया था. वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे और सिद्धारमैया के बयान भी पाक मीडिया में छाया रहा था.