‘ऑपरेशन सिंदूर में पहले ही दिन भारत हार गया था’, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान

पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने बयान में दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हवाई हमले में भारतीय वायुसेना मुश्किलों का सामना कर रही थी
Congress leader Prithviraj Chavan has given a controversial statement regarding Operation Sindoor.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है.

Prithviraj Chavan on operation Sindoor: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर विवादित बयान दिया है. चव्हाण ने कहा कि भारत को इस सैन्य अभियान के पहले दिन पूरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. लोग मानें या ना मानें लेकिन भारतीय विमानों को मार गिराया गया. वहीं कांग्रेस नेता के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. चव्हाण के बयान पर बीजेपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है और तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

‘हवाई हमले में भारतीय वायुसेना को भारी नुकसान हुआ’

पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने बयान में दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हवाई हमले में भारतीय वायुसेना मुश्किलों का सामना कर रही थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि 7 मई को लगभग आधे घंटे की हवाई झड़प में भारतीय पक्ष को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसमें कथित रूप से भारतीय लड़ाकू विमान भी मार गिराए गए और वायुसेना की क्षमता प्रभावित हुई. चव्हाण ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के वास्तविक परिणाम और सैन्य नुकसान की पूरी सच्चाई आम जनता के सामने नहीं लाई गई है. सरकार सच को छिपा रही है.

‘कांग्रेस का रुख हमेशा सेना विरोधी’

चव्हाण के बयान के बाद बीजेपी ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा ही सेना विरोधी रुख रहा है. कांग्रेस नेता का बयान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर कर सकते है.  सेना के बारे में ऐसी टिप्पणियां भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील सुरक्षा माहौल में अशोभनीय हैं. कांग्रेस को अपने सीनियर लीडर के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. 

आतंकी हमले के बाद भारत ने शुरू किया था ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने निहत्थे 26 लोगों को धर्म पूछकर मार दिया था. जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को तबाह कर दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर फायरिंग करने वाला साजिद हैदराबाद का रहने वाला है’, आतंकी घटना को लेकर तेलंगाना पुलिस का खुलासा

ज़रूर पढ़ें