‘अगर बांग्लादेशी हिंदू खिलाड़ी होते तो क्या करते?’ क्रिकेटर रहमान के समर्थन में शशि थरूर बोले- धर्म और देश की वजह से सजा देना गलत

इसके पहले मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, 'सच कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमलों का बोझ क्रिकेट पर डाला जाना चाहिए. इस मामले पर मेरा अपना विचार बिल्कुल स्पष्ट है, हमें कुछ क्षेत्रों को दूसरों से अलग रखने की कोशिश करनी चाहिए.'
Congress leader Shashi Tharoor and Bangladeshi cricketer Mustafizur Rahman (File Photo)

कांग्रेस नेता शशि थरूर और बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान(File Photo)

Shashi Tharoor on Bangladeshi Cricketer: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसक हमले के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएएल में केकेआर से निकाल दिया गया. वहीं बांग्लादेशी क्रिकेटर को केकेआर से रिलीज किए जाने के फैसले को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गलत बताया है और मुस्ताफिजुर रहमान का समर्थन कर रहे हैं.

‘हम देश, धर्म या किसी व्यक्ति को सजा दे रहे हैं’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई ने निंदनीय तरीके से मुस्तफिजुर रहमान को गलत तरीक से खेल से बाहर कर दिया है. अगर यह बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास या सौम्य सरकार होता तब क्या करते? हम किसको सजा दे रहे हैं. एक देश को, एक व्यक्ति को या एक धर्म को…खेल का राजनीतिकरण हमको कहां ले जाएगा.’

इसके पहले मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, ‘सच कहूं तो, मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमलों का बोझ क्रिकेट पर डाला जाना चाहिए. इस मामले पर मेरा अपना विचार बिल्कुल स्पष्ट है, हमें कुछ क्षेत्रों को दूसरों से अलग रखने की कोशिश करनी चाहिए. किसी भी खिलाड़ी को उसके देश की राजनीतिक स्थिति के कारण सजा देना गलत है.’

मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने पर अलग-अलग प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद बीसीसीआई के निर्देश के बाद शाहरुख खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को केकेआर से रिलीज कर दिया. इसको लेकर सियासत से लेकर धर्म के क्षेत्र में तरह-तरह के लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने प्रतिक्रिया दी है. रामभद्राचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई के फैसले का समर्थन किया है. 

ये भी पढे़ं: India ODI Squad Announcement: श्रेयस-सिराज की वापसी, पंत को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ज़रूर पढ़ें