Corona: देश में कोरोना के 3207 एक्टिव केस, अब तक 20 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्यादा 1147 मामले

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3207 हो गई. केरल में सबसे ज्यादा 1147 मामले, इसके बाद महाराष्ट्र में 681 एक्टिव केस हैं.
File Photo

File Photo

Corona: देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3207 हो गई. केरल में सबसे ज्यादा 1147 मामले, इसके बाद महाराष्ट्र में 681 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि सर्दी, जुकाम आने पर बच्चों को स्कूल ना भेजें. वहीं मिजोरम में 7 महीने बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है.

केरल में सबसे ज्यादा मरीज

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3200 के पार पहुंच गई है. केरल में सबसे ज्यादा 1147 मामले सामने आ चुके हैं. केरल के अलावा महाराष्ट्र में 681, दिल्ली में 294, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, तमिलनाडु में 148, उत्तर प्रदेश में 117, पश्चिम बंगाल में 116, राजस्थान में 69, पुडुुचेरी में 35, हरियाणा में 30, आंध्र प्रदेश में 16, बिहार में 11, मध्य प्रदेश में 10, गोवा में 7, ओडिशा में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, पंजाब में 4 केस समाने आ चुके हैं. इसके अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कोरोना के 3-3 एक्टिव केस हैं. वहीं मिजोरम में 7 महीने बाद कोरोना का मामला सामने आया है. मिजोरम में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2 है.

कोरोना के कारण 20 लोगों की मौत

कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार को 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. कोरोना के कारण ये राज्य में तीसरी मौत है.

ये भी पढें: Bhopal Metro की टेस्टिंग पास, अक्टूबर में शुरू होगा कमर्शियल रन; 2023 में हुआ था पहला ट्रायल

ज़रूर पढ़ें