UP: कानपुर में रात में 2 बजे गुटखा थूकने उठा युवक, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत; परिवार में इकलौता बेटा था
सांकेतिक तस्वीर
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक गुटखा थूकते समय दूसरी मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना जहां सेन पश्चिम पारा इलाके की है. जहां निवासी रामनरेश मिश्रा का बेटा राज मिश्रा (21) शुक्रवार-शनिवार रात बिजली ना आने के कारण दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में सोने चला गया. इस दौरान रात करीब 2 बजे बालकनी से गुटखा थूकने के लिए उठा लेकिन इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से राज नीचे गिर गया. इसके बाद आनन-फानन में परिजन राज को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
‘अंधेरे के कारण कुछ समझ नहीं आया‘
परिजनों का कहना है कि लाइट नहीं आ रही थी, इसके कारण अंधेरा था. पहले तो कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जब राज कहीं नहीं देखा तो नीचे जाकर देखा तो नीचे पड़ा था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. परिजनों ने बताया कि रात में गुटखा थूकने उठा था इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से पैर फिसल गया और वो दूसरी मंजिल से नीचे गिर गिया.
12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी
सेन पश्चिम पारा के सतबरी रोड निवासी रामनरेश मिश्रा के 2 बच्चे थे. एक बेटा राज और एक बेटी खुशी. राज अपनी बहन से बड़ा था. रामनरेश मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं. राज ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और किराना की दुकान में काम करता था.
वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज की मां बीनी बेसुध हो गईं हैं.