‘आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते समय अखिलेश यादव ने टोका तो भड़क गए अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए. वहीं इस दौरान सपा के सांसद अपनी सीट से उठखड़ खड़े हो गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया. हालांकि लोकसभा स्पीकर ने सभी को शांत करवाया.
A heated debate was seen in the Lok Sabha regarding Operation Sindoor.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखी बहस देखने को मिली.

Amit Shah On Akhilesh Yadav: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हो रही चर्चा पर आज तीखी बहस देखने को मिली. विपक्ष के सवालों पर जवाब देते समय गृहमंत्री अमित शाह को जब सपा सांसद अखिलेश यादव ने टोका तो अमित शाह भड़क गए. उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि आप बैठ जाइए. आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए.

शाह ने अखिलेश से कहा- आपकी पाकिस्तान से बात हुई क्या

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके पहलगाम में आतंकी भेजने वाले आतंकियों के आका को मिट्टी में मिला दिया. लेकिन इस दौरान अखिलेश यादव ने अमित शाह को टोकते हुए कहा कि आतंकियों का आका तो पाकिस्तान है. जिस पर शाह भड़क गए और अखिलेश से कहा कि आपकी क्या पाकिस्तान से बात होती है क्या?

हालांकि इसके बाद फिर बोलेत समय अखिलेश ने टोका तो अमित शाह ने कहा, ‘अखिलेश जी आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए. वहीं इस दौरान सपा के सांसद अपनी सीट से उठखड़ खड़े हो गए और सदन में हंगामा शुरू हो गया. हालांकि लोकसभा स्पीकर ने सभी को शांत करवाया.

सेना, CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर आतंकियों को मारा

ऑपरेशन महादेव को लेकर जानकारी देते हुए शाह ने कहा, “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. तीनों आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए.” शाह ने बताया कि जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से थरूर-मनीष तिवारी को रखा दूर, पार्टी के फैसले पर कमलनाथ का आया बयान

ज़रूर पढ़ें