“30 साल से ये डर्टी काम कर रहे हैं…”, आतंकवाद और टेरर फंडिंग पर पाक के रक्षा मंत्री का कबूलनामा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
Pahalgam Terrorist Attack: चाहे 26/11 का मुंबई हमला हो, या फिर पुलवामा या अब पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या… पाकिस्तान लगातार अपनी भूमिका को खारिज करता रहा है. पाकिस्तान कभी ये नहींं मानता है कि वह आतंकियों को अपनी जमीन पर पनाह देता रहा है और उन्हें फंड करके भारत में आतंकी वारदात के लिए निर्देश देता रहा है. लेकिन अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसा कबूलनामा किया है जो हैरान करने वाला है.
स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कबूल किया है कि पाकिस्तान तीन दशक से आतंकवाद को सपोर्ट करने और आतंकियों को फंडिंग करने का काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं.
Pakistan defence minister, Khwaja Asif, admits on foreign media that Pakistan has been supporting and training terrorists, justifies terrorism by blaming US and West.#FailedStatePakistan has always used terrorism as a tool to accomplish its vested interests against India. pic.twitter.com/paKGUZYFtT
— DeepaliIndian (@DeepaliIn82657) April 25, 2025
तीन दशक से कर रहे हैं डर्टी काम- ख्वाजा
ख्वाजा आसिफ से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. क्या वे ऐसा मानते हैं? इस पर कबूल करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन करता रहा है. ख्वाजा ने कहा, “हम तीन दशकों से अमेरिका के लिए ये डर्टी वर्क कर रहे हैं, ब्रिटेन के लिए भी करते रहे हैं.”
टीआरफ ने ली है पहलगाम हमले की जिम्मेदारी
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है और यह लश्कर का मुखौटा संगठन है. इसका सरगना सज्जाद गुल पाकिस्तान में बैठकर आईएसआई के इशारे पर आतंकियों से भारत में वारदातों को अंजाम दिलवाता है. हाफिज सईद से लेकर दाउद इब्राहिम तक को पाकिस्तान पालता रहा है लेकिन कभी भी यह नहीं मानता है कि वह आतंकियों की मदद करता रहा है. हालांकि, रक्षा मंत्री के हालिया बयान से ये बात अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर पुख्ता हो गई है कि आतंकियों के लिए पनाहगाह अगर कोई मुल्क है तो वह पाकिस्तान ही है.