Operation Sindoor: भारत ने पाक में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह, राजनाथ सिंह से लेकर सीएम योगी तक का आया रिएक्शन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Reaction On Operation Sindoor: मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में हमला करके आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार बताया जा रहा है कि मसूद अजहर के मदरसे को तबाह कर दिया गया है. इसी मदरसे से आंतकियों की फौज तैयार की जा रही थी. इस एक्शन के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन सामने आया है.
सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उचित न्याय, जय हिंद’
हमले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि ‘भारत माता की जय!’
स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’
भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘भारत माता की जय’
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘भारत माता की जय’
भारतीय सेना के पाक अधिकृत कश्मीर पर हमले के बाद छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘हर,हर महादेव, वंदे मातरम’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘भारत माता की जय’