Delhi Building Collapse: मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
मुस्तफाबाद, दिल्ली
Delhi Building Collapse: शुक्रवार देर रात जब दिल्ली-NCR में तेज आंधी आई तो लोग घरों में चैन की नींद सो रहे थे. लेकिन किसी को भी ये पता नहीं था कि ये आंधी किसी के लिए मौत का पैगाम लेकर आई है. दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात जब आंधी उठी तो एक इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में अभ तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
काल बन गई तेज हवाएं
आधी रात काल बन कर आई आंधी से जब यह ईमारत गिरी तो आस-पास के लोग डर कर उठ गए. मानो जैसे आंधी के साथ साथ बड़ा भूकंप आया हो. लोग घरों से बाहर निकले तो उनके घर के सामने की ईमारत मलबे में तबदील थी. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आलाधिकारी सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रात से ही बचाव कार्य जारी है. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
इस मलबे से पुलिस ने रात से अभी तक 14 लोगों को रेस्क्यू कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने 11 को मृत घोषित कर दिया. मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
अब भी चल रहा बचाव अभियान
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि देर रात करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पूरी बिल्डिंग ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चल रहा है.
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल DCP संदीप लांबा ने बताया कि 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. वहीं, DIG ऑपरेशन NDRF मोहसिन शहीदी ने कहा- ‘अभी स्थानीय लोगों से हमें सूचना मिली है कि करीब 12 लोग फंसे हैं, जिसमें से 3 बच्चे हैं. NDRF, दिल्ली फायर सर्विस सहित अन्य एजेंसी लगी हुई है. कंजेस्टेड जगह होने के कारण भारी मशीनों को आने जाने में बाधा हो रही है. NDRF की 2 टीम तैनात है.
दोषियों को मिलेगी सजा- प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट घटना स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने बचाव कार्यों का जायजा लिया. इधर, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा- ‘यह बहुत दुखद घटना है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो भी इससे प्रभावित हुए हैं, उन्हें सहारा दें. घटना की जांच होगी और सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.’
यह भी पढ़ें: Rajgarh: पानीपुरी खाने से दो गांव के 30 बच्चे बीमार, लोग बोले- मसाले की जगह केमिकल मिला रहे बेचने वाले
पिछले हफ्ते भी हुआ था हादसा
बता दें कि 11 अप्रैल को दिल्ली के मधु विहार में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. यह घटना मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास हुई थी.