Delhi Exit Poll: दिल्ली में AAP या बीजेपी? Axis My India और Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में इस पार्टी को बंपर बहुमत

एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक सोलों बाद राष्ट्रिय राजधानी में बीजेपी की सरकार बन सकती है. बीजेपी को फुल मेजोरिटी मिल सकती है.
Delhi Exit Poll

दिल्ली एग्जिट पोल

Axis My India Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग कल 5 फरवरी को खत्म हो गई. सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है, जिसका खुलासा 8 फरवरी को होगा. वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए कई एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. आज एक्सिस माय इंडिया और टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल जारी हुआ है, जिनमें बीजेपी को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है.

बीजेपी को मिल सकती है फुल मेजोरिटी

एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक, सालों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है. बीजेपी को फुल मेजोरिटी मिल सकती है. सर्वे की मानें तो 70 में से बीजेपी को 45 से 55 के बीच सीट मिल सकती हैं. आप को 15 से 25 के बीच सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.

वोट शेयर में हो सकती है बड़ी बढ़त

एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक, बीजेपी के वोट शेयर में भी बड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 48%, आप को 42% और कांग्रेस को 7% वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अन्य की बात करें तो 3% वोट शेयर मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: 2013 से लेकर 2025 तक…कितने सही साबित हुए चुनावी अनुमान? दिल्ली में EXIT ही EXACT नतीजे!

टुडे चाणक्य के पोल में बीजेपी को बढ़त

टुडे चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है. सर्वे की मानें तो बीजेपी की 45 से 57 सीट आ सकती हैं. आप को इस पोल में भी नुकसान होता नजर आ रहा है. आप की 13 से 25 के बीच आ सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 3 तीन सीट मिल सकती हैं.

सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त

सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को दिल्ली में पूरा मैन्डेट मिलता नजर आ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 49 से 61 के बीच सीट मिल सकती है. आप को 10 से 19 के बीच सीट मिल सकती हैं. वहीं इस एग्जिट पोल में किसी अन्य को कोई सीट नहीं दी गई है.

ज़रूर पढ़ें