तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, देरी से विमान ने भरी उड़ान, जानें क्या है वजह
तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी
Delhi Fog Flight Delay: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (15 दिसंबर) को जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे पर रवाना हुए. पीएम का दौरा 18 दिसंबर तक रहेगा. इस यात्रा के दौरान जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय इन्न अल हुसैन के साथ बातचीत करेंगे. भारत-जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर पीएम जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय इन्न अल हुसैन के निमंत्रण पर जा रहे हैं.
कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भरा सका विमान
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के बीच सोमवार को घना कोहरा देखने को मिला. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर होने के कारण कई उड़ानों में देरी हुई. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की विदेश यात्रा भी तय समय पर शुरू नहीं हो पाई. घने कोहरे की वजह से इसे कुछ देर के लिए टाल दिया गया. प्रधानमंत्री को सुबह 8.30 बजे रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें कुछ देर रुकना पड़ा.
Today, I will be in Jordan at the invitation of His Majesty King Abdullah II. This visit comes at a time when we mark 75 years of diplomatic relations between our nations. I will be holding talks with His Majesty and Prime Minister Jafar Hassan. I also look forward to interacting…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी ने लिखा कि मैं महामहिम किंग अब्दुल्ला II के न्योते पर जॉर्डन जा रहा हूं. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. मैं महामहिम और प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ बातचीत करूंगा. मैं क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II से भी बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद प्रियंका गांधी से मिले प्रशांत किशोर, क्या हैं इस गुपचुप मुलाकात के मायने?
भारत और ओमान के बीच बढ़ी साझेदारी
भारत और ओमान के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 में आपसी व्यापार 10.61 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच कई संयुक्त उद्यम चल रहे हैं, जो ओमान की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रहे हैं. डिफेंस सेक्टर में भी दोनों देश संयुक्त अभ्यास, ट्रेनिंग और हाई-लेवल विजिट जैसी गतिविधियों में सक्रिय साझेदारी रखते हैं. हाल ही के वर्षों में भारत और ओमान ने हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग बढ़ाया है.