Covid Advisory: देश में कोरोना के कुल 260 से ज्यादा मामले, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
प्रतीकात्मक तस्वीर
Covid Advisory: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने एडवाइजरी में कई प्रमुख निर्देश दिए हैं. सभी अस्पतालों बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखने के लिए कहा है. साथ ही सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर हर दिन अपडेट करने के लिए निर्देश दिए हैं. देश में इस समय कोरोना के 260 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
दिल्ली सरकार की एडवाइजरी में ये हैं प्रमुख निर्देश
1. सभी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाएं, वैक्सीन और अन्य उपकरण की व्यवस्था हो.
2. हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजा जाए.
3. सभी संस्थानों को दिल्ली स्टेट हेल्थ डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर डेली रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.
4 सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य.
5. अस्पताल के सभी स्टाफ को कोरोना को लेकर स्पेशल ट्रेनिंग हो.
6. कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के मुताबिक सभी जांच सुनिश्चित हों.
9 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
देश में इस समय 260 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे भर्ती करवाया गया है. केरल में सबसे ज्यादा 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में कोविड के 56 केस मिले हैं. सभी मामले कोरोना के JN1 वैरिएंट के बताए जा रहे हैं. चीन थाईलैंड और सिंगापुर समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
‘वायरस से घबराने की जरूरत नहीं’
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देश और दुनिया में कोरोना के मरीज सामने आए हैं, लेकिन हमको घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में भी दिल्ली के अलावा कई अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज मिले है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इसके पहले भी हम कोरोना की 2 लहर का सामना कर चुके हैं. इसलिए हम अच्छी तरह जानते हैं कि वायरस से कैसे बचाना है और हमको क्या करना चाहिए.