‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली HC ने रोक लगाई, एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया था इनकार, कन्हैया लाल मर्डर केस पर बनी है फिल्म
'उदयपुर फाइल्स' पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक
Ban On The Release Of ‘Udaipur Files’: कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. फिल्म को कल यानी 11 जुलाई को रिलीज होना था. लेकिन अब फिल्म कल रिलीज नहीं होगी. हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सीबीएफसी द्वारा फिल्म के सर्टिफिकेट को चुनौती देने वाले आवेदन पर फैसला नहीं लेती है, तब तक फिल्म रिलीज नहीं कर सकते हैं.
हत्या के आरोपी की तरफ से दायर की गई है याचिका
‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज होने से रोकने के लिए मोहम्मद जावेद की तरफ से याचिका दी गई है. जो कन्हैयालाल हत्याकांड में खुद आरोपी है. याचिकाकर्ता मोहम्मद जावेद का कहना है कि फिल्म से सांप्रदायिक भावना भड़क सकती है, जिससे इस केस पर असर पड़ेगा.
3 साल पहले हुई थी कन्हैया लाल की हत्या
कन्हैया लाल हत्याकांड 2022 में अंजाम दिया गया था. 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में 2 इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी थी. गला रेतने का वीडियो भी सामने आया था. कन्हैया लाल टेलर था और उसकी हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा भर गया था.
विजयराज ने निभाया है कन्हैया लाल का रोल
कन्हैया लाल मर्डर केस पर बनी फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक दिन पहले ही फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया. इस फिल्म में अभिनेता विजय राज लीड रोल में हैं. वे फिल्म में कन्हैया लाल का रोल निभा रहे हैं.
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था. जमात उलेमा ए हिंद ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, 10 राउंड गोलियां चलाईं, खालिस्तानी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी, Video