हॉर्न बजाने से किया मना तो THAR चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, VIDEO वायरल

Delhi: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हॉर्न बजाने से मना करने पर थार चालक ने सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसका फुटेज सामने आया है.
thar

हिट एंड रन केस

Delhi: राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक थार चालक सिक्योरिटी गार्ड को बेरहमी से कुचलता हुआ नजर आ रहा है. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि थार चालक गाड़ी के आगे का टायर गार्ड पर चढ़ा देता है. जानकारी के मुताबिक चालक ने गार्ड को इसलिए कुचल दिया क्योंकि वह उसे हॉर्न बजाने के लिए मना कर रहा था.

THAR चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला

घटना दिल्ली के वसंत कुंज इलाके की है. जानकारी के मुताबिक 5 मई की सुबह सुरक्षा गार्ड राजीव कुमार एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. इस दौरान राजीव ने थार ड्राइवर को तेज हॉर्न बजाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर थार ड्राइवर ने उसे कुचल दिया.

दोनों पैर फ्रैक्चर

थार ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड राजीव को इतनी बुरी तरह कुचला कि इस हादसे में उनके दोनों पैर गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी चालक विजय को घटना के 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विजय के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- ‘एक अकेले धीरेंद्र शास्त्री से कुछ नहीं होगा, अपनी बच्चियों को इतना कट्टर बनाओ…’ Love Jihad पर भड़के बागेश्वर बाबा

ज़रूर पढ़ें