‘कब्र खुदेगी…’, JNU में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे, 35 सेकंड के वायरल वीडियो पर बवाल
जेएनयू में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी
JNU Video Viral: दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक फिर विवादों में घिर गई है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ छात्र पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी कर रहे हैं. वायरल वीडियो करीब 35 सेकेंड का है. इसमें ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ जैसे नारे सुनाई दे रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
देश की उच्चतम न्यायालय ने सोमवार (5 जनवरी) को दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़े एक मामले में UAPA के तहत उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से मना कर दिया. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दंगे की छठवीं बरसी पर आयोजित किया गया. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने साबरमती हॉस्टल के बाहर इकट्ठा होकर आपत्तिजनक नारेबाजी की. पीएम मोदी और गृहमंत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
"MODI SHAH KI KABRA KHUDEGI JNU KI DHARTI PAR"
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 6, 2026
Urban Naxals in support of Anti National Umar Khalid and Sharjeel Imam protested late night in JNU outside Sabarmati Hostel.
This is not protest, this appropriation of Anti India Thought!
Intellectual Terorist can be academics,… pic.twitter.com/vwDoiI63pf
‘कांग्रेस-लेफ्ट इकोसिस्टम का दीवालियापन आया सामने’
वायरल वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से उमर खालिद और शरजील इमाम का फैसला हुआ है, तब से कांग्रेस-लेफ्ट इकोसिस्टम का दीवालियापन सामने आ रहा है. पहले वृंदा करात जैसे लोगों ने उमर खालिद को मासूम बताया, अब सुप्रीम कोर्ट केवल सुप्रीम कोर्ट ही नहीं देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ लेफ्ट-कांग्रेस इकोसिस्टम के लोग जेएनयू में मारने के नारे लगाते हैं.
#WATCH | Delhi | On the sloganeering against PM Modi and Union HM Amit Shah in JNU campus yesterday, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "This shows that they are an anti-India urban naxal gang which always keeps people like Umar and Sharjeel and their vote bank… pic.twitter.com/AF1T1LxlD3
— ANI (@ANI) January 6, 2026
उन्होंने आगे कहा कि कहते हैं कि कब्र खुदेगी मोदी और अमित शाह जी की, ये दिखाता है कि ये भारत विरोधी अर्बन नक्सली गैंग हैं. ये लोग हमेशा उमर और शरजील जैसे टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोगों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के ऊपर रखता है.
ये भी पढ़ें: ‘अजित पवार अगर तुम मुसलमान होते…’, नांदेड़ की चुनावी रैली में NCP प्रमुख पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
6 साल पहले JNU में छात्रों पर हुआ था हमला
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 5 जनवरी 2020 को नकाबपोश हमलावरों ने स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हमला किया था. इन हमलावरों को आज तक नहीं पकड़ा जा सका है. यूनिवर्सिटी के छात्र इस घटना को ‘क्रूर हमले’ के रूप में मानते हैं. वायरल वीडियो को इस घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है.