‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शहीदों को नमन, NCP यूथ कांग्रेस ने ‘एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम में किया शहादत को सलाम

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने 'एक शाम तिरंगे के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया.
operation_sindoor_ncp

ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 बेगुनाहों की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में भारत के 5 जवान शहीद हो गए हैं. वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में ‘एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 5 जवान शहीद

भारतीय सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई थी कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 5 जवान शहीद हो गए हैं.

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

‘ऑपरेशन सिंदूर’में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली स्थित NCP कार्यालय परिसर में में ‘एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था. इस श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, असम, नागालैंड और अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Ceasefire के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कैसा है हाल? पंजाब से Vistaar News की ग्राउंड रिपोर्ट

हाथों में तिरंगा लेकर दी श्रद्धांजलि

बड़ी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली भी निकाली गई. इस दौरान हजारों युवा कार्यकर्ताओं ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ जैसे देशभक्ति नारे लगाए. यह रैली NCP कार्यालय से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से गुजरी और शहीदों की स्मृति में समाप्त हुई.

ज़रूर पढ़ें