Delhi-NCR में दिवाली के मौके पर हवा हुई जहरीली, 400 पार पहुंचा AQI
दिल्ली में AQI 400 पार
Delhi AQI in Diwali: दिवाली के त्योहार पर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों की हवा जहरीली होती नजर आ रही है. दिवाली पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा पार करने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है.
इस खतरनाम सीमा को पार करने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP की सब-कमेटी की आपात बैठक बुलाई और हालात की समीक्षा के बाद स्टेज-II लागू करने का फैसला किया. इस फैसले के साथ 12 सूत्रीय एक्शन प्लान तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर के आनंद विहार में स्थिति सबसे गंभीर रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 417 पहुंच गया. इसके अलावा नई दिल्ली में AQI 367, गाज़ियाबाद के विजय नगर में 348, नोएडा सेक्टर-1 में 344, नोएडा में 341 और गुरुग्राम में 283 दर्ज किया गया. रविवार शाम तक दिल्ली का औसत AQI 300 से ऊपर पहुंच गया था, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है.
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब एनसीआर के सभी राज्यों में GRAP स्टेज-II के तहत तय कदम तुरंत लागू किए जाएंगे. यह कदम GRAP स्टेज-I में पहले से चल रही कार्रवाइयों के अलावा रहेंगे. आयोग ने सभी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को सख्त निगरानी और अनुपालन के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई से बिहार आ रही ट्रेन से गिरे 3 यात्री, 2 की मौत और एक की हालत गंभीर; त्योहार में भारी भीड़ के कारण हुआ हादसा
CAQM ने की नागरिकों से अपील
CAQM ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदूषण घटाने के लिए सुझाए गए उपायों का पालन करें. CAQM ने लोगों से कहा गया है कि वे निजी वाहनों का कम से कम उपयोग करें, सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें, वाहनों के एयर फिल्टर नियमित रूप से बदलें और निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए सावधानी बरतें. साथ ही, खुले में कचरा या बायोमास जलाने से बचने की सलाह दी गई है.
GRAP स्टेज-II का एक्शन प्लान
GRAP स्टेज-II के तहत लागू एक्शन प्लान में रोज़ाना सड़कों की मशीनों से सफाई और पानी का छिड़काव किया जाएगा. निर्माण स्थलों की जांच, प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर निगरानी रखी जाएगी. निर्बाध बिजली आपूर्ति, डीज़ल जनरेटर के उपयोग पर नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन जैसी सख्त कार्रवाइयां इसमें शामिल होगी. इसके अलावा पार्किंग शुल्क बढ़ाकर निजी वाहनों के उपयोग को हतोत्साहित किया जाएगा और सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.
सर्दियों में धुएं से बचाव के लिए आरडब्ल्यूए को अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वे ठंड में कचरा न जलाएं. वहीं, एनसीआर से आने वाली ऐसी बसें जो इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-VI डीज़ल मानक की नहीं हैं, उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. CAQM का कहना है कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है और प्रदूषण का स्तर और बढ़ने पर GRAP के अगले चरण की कार्रवाइयां भी लागू की जा सकती हैं.