लाइव स्ट्रीम के दौरान 23 साल की TikTok स्टार की हुई हत्या, डिलीवरी बॉय ने मारी गोली
वेलेरिया मार्केज़
Valeria Marquez: मेक्सिको सिटी के जेलिस्को शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सोशल मीडिया की दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. मंगलवार, 13 अप्रैल को 23 वर्षीय फेमस टिकटॉक स्टार और मॉडल वलेरिया मार्केज़ (Valeria Marquez) की उनके टिकटॉक लाइव स्ट्रीम (TikTok Live Streaming) के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को एक डिलीवरी बॉय ने अंजाम दिया है.
डिलीवरी बॉय ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार, वलेरिया अपनी टिकटॉक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान फैंस से बातचीत कर रही थीं. वलेरिया जेलिस्को के एक ब्यूटी पार्लर में मंगलवार को लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं. जब अचानक एक डिलीवरी बॉय वहां पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर, डिलीवरी बॉय ने अचानक बंदूक निकाली और वलेरिया पर गोली चला दी. इस घटना ने लाइव स्ट्रीम देख रहे हजारों दर्शकों को चौंका कर रख दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वलेरिया, जो मेकअप से संबंधित टिकटॉक वीडियो के लिए जानी जाती थीं. वलेरिया ने कम समय में ही सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स बनाए थे. उनकी इस हत्या से उनके फैंस और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी डिलीवरी बॉय की तलाश जारी है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या अन्य कारण हो सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: HC में सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह, पहले बदजुबानी अब सता रहा इस्तीफे और गिरफ्तारी का डर?
यह घटना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है. प्रशंसकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने वलेरिया को श्रद्धांजलि देते हुए इस क्रूर हत्या की निंदा की है और न्याय की मांग की है. मेक्सिको में बढ़ती हिंसा और अपराध की घटनाओं के बीच यह मामला देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर सवाल उठा रहा है.