CM योगी के समर्थन में GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा, फिर पत्नी से फोन पर बात करते हुए रो दिए

उत्तर प्रदेश में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मुद्दे पर लगातार दो अधिकारियों के इस्तीफे के बाद नौकरशाही में हलचल तेज हो गई है. खास बात ये है कि जहां एक अधिकारी ने सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए आरोप लगाया है, वहीं दूसरे अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा दिया है.
After resigning, GST Deputy Commissioner Prashant Kumar Singh broke down in tears while talking to his wife.

इस्तीफा देने के बाद जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह पत्नी से बात करते-करते फूट-फूटकर रो पड़े.

Deputy Commissioner Prashant Kumar Singh: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज के माघ मेले में रोके जाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. जहां एक ओर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सरकार पर ब्राह्मण विरोधी आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया, तो वहीं अयोध्या में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने सीएम योगी के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है. मामले में अधिकारियों के इस्तीफे के साथ ही उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

पत्नी से बात करते समय फूट-फूटकर रोए डिप्टी कमिश्नर

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने का मुद्दा उठाते हुए इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल को सौंपे अपने इस्तीफे में प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की है. इससे वे आहत हैं और इसलिए अपना इस्तीफा दे रहे हैं.

वहीं इस्तीफा देने के बाद प्रशांत कुमार सिंह ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की. इस दौरान वे फोन पर फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने पत्नी से कहा कि मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था, इसलिए मैंने सीएम योगी के समर्थन में इस्तीफा दे दिया.

‘जिसका नमक खाते हैं, उसका आदर करना चाहिए’

अयोध्या में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने राज्यपाल को दो पन्नों में अपना इस्तीफा सौंपा है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘शंकराचार्य ने सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिस प्रदेश का नमक खाता हूं, जिस प्रदेश से मुझे सैलरी मिलती है. मैं उसका पक्षधर हूं. सीएम योगी लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं. उनका अपमान मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. पिछले तीन दिन से मैं आहत था. मेरा इस्तीफा जब मंजूर हो जाएगा तो मैं अपने संसाधनों से सामाजिक कार्य में लग जाऊंगा. मैं किसी के दबाव में नहीं बल्कि स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं. ‘

लगातार दो इस्तीफे से नौकरशाही में हलचल तेज

उत्तर प्रदेश में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मुद्दे पर लगातार दो अधिकारियों के इस्तीफे के बाद नौकरशाही में हलचल तेज हो गई है. खास बात ये है कि जहां एक अधिकारी ने सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए आरोप लगाया है, वहीं दूसरे अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा दिया है.

ये भी पढे़ं: Google Map ने फिर दिया गच्चा! रास्ता दिखाते-दिखाते मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंचाई कार

ज़रूर पढ़ें