‘एयर इंडिया का लाइसेंस रद्द कर देंगे’, DGCA ने दी चेतावनी- नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

DGCA ने ये चेतावनी पायलट ड्यूटी शेड्यूलिंग में कई बार नियमों के उल्लंघन के बाद दी है. इसके पहले शनिवार को नियमों में उल्लंघन करने के कारण एयर इंडिया के 3 अधिकारियों को हटा दिया था.
File Photo

File Photo

Air India: DGCA ने विमानों के संचालन में गड़बड़ी करने को लेकर एअर इंडिया को चेतावनी दी है. DGCA ने कहा कि अगर विमानों के ऑपरेशन मे गड़बड़ी पाई गई तो लाइसेंस सस्पेंड या वापस किया जा सकता है. DGCA ने ये चेतावनी पायलट ड्यूटी शेड्यूलिंग में कई बार नियमों के उल्लंघन के बाद दी है. इसके पहले शनिवार को नियमों में उल्लंघन करने के कारण एयर इंडिया के 3 अधिकारियों को हटा दिया था.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद की कार्रवाई

शनिवार को एयर इंडिया के जिन 3 अधिकारियों को हटाया गया उनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं. DGCA ने ये फैसला अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद लिया है. तीनों अधिकारियों पर शेड्यूलिंग प्रोटोकाल का पालन नहीं करने का आरोप है.

10 दिन में भेजें रिपोर्ट

DGCA ने एयर इंडिया को हिदायत दी है कि तीनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जाए. इसके बाद 10 दिन में जांच की रिपोर्ट सौंपी जाए. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक तीनों अधिकारियों को नॉन ऑपरेशनल कामों में लगाया जाए. DGCA ने चेतावनी दी है कि अब नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

12 जून को हुआ था प्लेन हादसा

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को प्लेन हादसा हो गया था. इसमें विमान सवार 242 में से क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा था. वहीं हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हुई थी. ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा था. 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में प्लेन हादसा हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का दोगलापन! ईरान पर हमले के लिए US को दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत, अब शिया देश पर अटैक की कर रहा निंदा

ज़रूर पढ़ें