‘RSS का जब खाता नहीं, तो करोड़ों का चंदा कहां जाता है’, दिग्विजय सिंह बोले- इनके भड़काए बिना दंगा नहीं हो सकता

Digvijay Singh Vs RSS: दिग्विजय ने कहा, 'आरएसएस गैर-पंजीकृत संस्था है. अगर दंगे में कोई पकड़ा जाता है, तो कहते हैं कि हमारा सदस्य नहीं है. अरे तुम्हारा तो पंजीकरण ही नहीं हुआ तो सदस्यता कहां से हुई.'
Digvijay Singh statement on RSS funding and riots 2025

दिग्विजय सिंह(File Photo)

Digvijay Singh RSS Statement: कांग्रेस की आरएसएस को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. राहुल गांधी के आरएसएस पर हमला बोलने के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के समर्थन में उतर आए हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी आरएसएस पर हमला बोला है. दिग्विजय ने आरएसएस पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, क्या आरएसएस के भड़काए बिना दंगे भड़क सकते हैं. आरएसएस का एजेंडा सिर्फ हिंदुओं को भड़काना है.’

‘आरएसएस करोड़ों चंदा वसूलता है, कहां जाता है’

दिग्विजय सिंह उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर जमकर निशाना साथा. दिग्विजय ने कहा, ‘आरएसएस गैर-पंजीकृत संस्था है. अगर दंगे में कोई पकड़ा जाता है, तो कहते हैं कि हमारा सदस्य नहीं है. अरे तुम्हारा तो पंजीकरण ही नहीं हुआ तो सदस्यता कहां से हुई. करोड़ों रुपये चंदा वसूलते हैं. इनका तो एकाउंट भी नहीं है. हर विजयदशमी पर करोड़ों रुपये लेते हैं, सब कहां जाता है. ऐसी गैर पंजीकृत संस्था पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलना चाहिए. इसको लेकर वित्त मंत्री को पत्र लिखा है.

‘हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम आबादी घटी है’

वहीं ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हो रहे विवाद पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ”संघ और सरकार मिलकर हिंदुओं को भ्रमित कर रहे हैं. ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ ये आस्था का विषय है. इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. संघ,सरकार मिलकर हिंदुओं को भ्रमित कर रहे हैं. RSS कहती है कि मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है. सच्चाई यह है कि हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम आबादी घटी है.”

ये भी पढे़ं: UP में विधायक के साथ फ्लाइट में हाथापाई, माननीय बोले- मेरे साथ दुर्व्यवहार किया

राहुल गांधी के बयान के बाद लगातार RSS पर हमला

राहुल गांधी के विदेश में आरएसएस पर दिए बयान के बाद कांग्रेस नेता लगातार संघ पर हमलावर हैं.  राहुल गांधी ने कहा था, ‘अगर आप विदेश मंत्री के एक बयान पर ध्यान दीजिए. उन्होंने कहा था कि हम चीन से कैसे लड़ सकते हैं. चीन हमसे ज्यादा शक्तिशाली है. RSS और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता है. वे ताकतवर से डरते हैं और कमजोर को मारते हैं.’

राहुल के बयान के बाद से ही कांग्रेस नेता लगातार आरएसएस पर हमलावर हैं.

ज़रूर पढ़ें