‘कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या पत्नी ने ही की’, पुलिस ने कहा- चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका; फिर चाकू से किया वार
पूर्व DGP ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी.
Karnataka Ex DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व DGP (पुलिस महानिदेशक) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने ही पूर्व DGP की हत्या की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पल्लवी ने ओम प्रकाश पर मिर्ची का पाउडर फेंका, इसके बाद चाकू से 10-12 वार किए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्लवी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी. इसके पहले पूर्व DGP के बेटे ने अपनी मां और बहन पर हत्या का आरोप लगाया था.
हत्या के बाद मैसेज किया- राक्षस को खत्म कर दिया
जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद पल्लवी ने एक अन्य IPS ऑफिसर की पत्नी को मैसेज करके कहा- एक राक्षस को खत्म कर दिया. जिसके बाद IPS ऑफिसर ने ही पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद जांच कर पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. 68 साल के पूर्व DGP के शरीर पर पेट, सीने और गर्दन पर घाव के निशान मिले थे.
बेटे ने मां-बहन पर लगाया था हत्या का आरोप
पूर्व DGP के बेटे कार्तिकेश ने अपनी मां और बहन पर हत्या का आरोप लगाया था. कार्तिकेश ने बताया था कि मां पिछले कुछ दिनों से पिता को जान से मारने की धमकी दे रहीं थीं. जिसके कारण पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे. 2 दिन पहले मेरी छोटी बहन कृति पिता को उनकी मर्जी के खिलाफ घर वापस ले आई थी. बहन और मां मिलकर पिता से अक्सर झगड़ा करती थीं.
प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था
बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश ने अपनी संपत्ति किसी रिश्तेदार को ट्रांसफर कर दी थी. जिसके कारण पूर्व DGP का उनकी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था. कई बार दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.