ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे बहस, विपक्ष के ‘अटैक’ के बीच फ्रंटफुट पर खेलने को तैयार सरकार
संसद का मानसून सत्र
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो गया है. मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दलों के तीखे तेवरों से साफ हो गया है कि सदन में विभिन्न मुद्दों पर जमकर हंगामा होने वाला है. विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और बिहार में SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. इस बीच, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सहमति बन गई है.
लोकसभा में 16 घंटे होगी चर्चा
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है. कमेटी की बैठक में तय हुआ कि लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. इसके अलावा, शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन को लेकर भी संसद में चर्चा की जाएगी. वहीं इनकम टैक्स बिल पर लोकसभा में 12 घंटे बहस होगी.
विपक्षी दलों ने कमेटी की बैठक में मांग करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का प्रधानमंत्री जवाब दें. इस पर सरकार की तरफ से कहा गया कि इस हफ्ते पीएम मोदी विदेश दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में वे चर्चा का जवाब कैसे दे पाएंगे? तब विपक्ष की तरफ से कहा गया कि सरकार आश्वासन दे कि सदन में अगर अगले हफ्ते चर्चा होती है तो पीएम जवाब देंगे.
पहले दिन विपक्ष दिखा आक्रामक
इसके पहले, सदन की कार्यवाही को पहले 12 बजे, 2 बजे, फिर 4 बजे और फिर मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोनों सदनों में विपक्षी दल लगातार मांग करते रहे कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर सरकार चर्चा करे. पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष ने सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर ग्रीन सिग्नल नहीं दिया गया.
ऐसे में मानसून सत्र में विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की शुरू से ही कोशिश करने लगा है और चर्चा के लिए दबाव बनाने लगा है. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर के मामले पर सरकार भी बैकफुट पर नजर नहीं आ रही है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह मानसून सत्र एक विजयोत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर… pic.twitter.com/s9IjPUa40h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा
मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने संकेत दे दिया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और सरकार बैकफुट नहीं बल्कि फ्रंटफुट पर खेलेगी. पीएम मोदी ने कहा, “यह मानसून सत्र एक विजयोत्सव है. पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया. मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए स्वरूप की ओर दुनिया काफी आकर्षित हुई है.”
अखिलेश ने भी की चर्चा की मांग
पहलगाम हमले और उसके बाद के घटनाक्रमों को लेकर पूरे दिन विपक्ष हमलावर नजर आया. इंडिया ब्लॉक के घटक और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “पहलगाम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, सरकार को इसपर छुपना नहीं रहना चाहिए. सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि इस पर बहस हो, जैसे विदेश नीति, पहलगाम और सभी घटनाक्रमों पर सभी सांसद इस पर अपनी बात रखना चाहते हैं, सरकार सुने और इसपर जवाब दे.”