देशभर में दीपावली की धूम, अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी, इंदौर के महालक्ष्मी मंदिर में करोड़ों के नोट और सोने से श्रृंगार

उज्जैन में बाबा महाकाल के महाकालेश्वर मंदिर में चतुर्दशी का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. बाबा को गर्म जल से स्नान करवाने के बाद उबटन लगाया गया. वहीं इंदौर के महालक्ष्मी मंदिर में भी दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी की सोने-चांदी के आभूषणों से श्रृंगार किया गया.
Ram city Ayodhya has been decorated grandly.

राम नगरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है.

Dipawali Celebration: देशभर में दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. देश की सभी बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. देश के बड़े मंदिरों में अलग-अलग तरीके से दीपावली मनाई गई. अयोध्या में जहां भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी, वहीं इंदौर के महालक्ष्मी मंदिर में माता का सोने-चांदी के आभूषणों से श्रृंगार किया गया.

अयोध्या में सुबह से ही भक्तों की भीड़

अयोध्या में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखाई दी. हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. CM योगी ने हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना की. अयोध्या में सरयू घाट पर लोगों ने दीपक जलाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या के कारसेवकपुरम में गौशाला में गायों को खाना खिलाया.

मां लक्ष्मी का करोड़ों के आभूषणों से श्रृंगार

उज्जैन में बाबा महाकाल के महाकालेश्वर मंदिर में चतुर्दशी का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. बाबा को गर्म जल से स्नान करवाने के बाद उबटन लगाया गया. वहीं इंदौर के महालक्ष्मी मंदिर में भी दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी की सोने-चांदी के आभूषणों से श्रृंगार किया गया. बताया जा रहा है कि करोड़ों के नोटों और सोने-चांदी के आभूषणों से माता का श्रृंगार किया गया.

PM मोदी ने नौसेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. नौसेना के जवानों के लिए इस बार दिवाली बेहद खास रही. पीएम मोदी ने गोवा नेवल बेस पर मौजूद भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर रात बिताई और यहीं से देश को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ट्वीट करके लिखा, ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर मैं, भारत और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.’

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गोवा में नौसेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले – जो दुश्मनों की नींद उड़ा दे, वो है INS विक्रांत

ज़रूर पढ़ें