सीजफायर पर अपने बयान से Trump का यू-टर्न, बोले- मध्यस्थता नहीं करवाई, केवल मदद की
अपने बयान से पलटे ट्रंप
Donald Trump: भारत और पाकिस्तान के बीच जब से सीजफायर हुआ है, तब से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका क्रेडिट ले रहे हैं. उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार ये बात दोहराई की भारत और पाक के बीच बन रहे युद्ध जैसे हालत को उन्होंने खत्म करवाया और मध्यस्थता करवाई. मगर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने ही बयान पर यू-टर्न देखने-सुनने को मिल रहा है. ट्रंप ने अपने पिछले बयानों से यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच केवल ‘मदद’ की है.
10 मई, 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर की घोषणा के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी मध्यस्थता से दोनों देशों के बीच यह ऐतिहासिक समझौता हुआ है. लेकिन अब, ट्रंप द्वारा दिए ताजा बयान में उन्होंने कहा है कि उन्होंने केवल मदद की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘मैंने मध्यस्थता नहीं कराई, सिर्फ मदद की.’ इस बयान ने न केवल राजनयिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर नई अटकलों को भी जन्म दे दिया है.
अपने ही दावों से पलट गए राष्ट्रपति ट्रंप
सीजफायर की घोषणा के बाद 10 मई को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तत्काल और संभावित रूप से स्थायी सीजफायर पर सहमति जताई. उन्होंने इसे ‘इंसानियत की जीत’ और अपनी कूटनीतिक जीत के रूप में पेश किया था. ट्रंप ने यह भी कहा था कि उन्होंने दोनों देशों को अमेरिका ने व्यापार को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर यह डील फिक्स की.’ ट्रंप के इस दावे पर पाकिस्तान ने खुशी जताई थी. लेकिन भारत ने साफ कहा था कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मसला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं होगी.
#WATCH | US President Donald Trump says, "…I'm very proud to let you know that the leadership of Indian and Pakistan was unwavering and powerful, but unwavering in both cases – they really were from the standpoint of having the strength and the wisdom and fortitude to fully… pic.twitter.com/rFbznHMJDF
— ANI (@ANI) May 12, 2025
यह भी पढ़ें: पाक की दोस्ती ने तुर्की के लिए भारत में बढ़ाई मुश्किलें, सरकार ने रद्द की सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा
ट्रंप के इस यू-टर्न को कई विशेषज्ञ उनकी कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं. कुछ का कहना है कि भारत की दो टूक प्रतिक्रिया और घरेलू आलोचनाओं के बाद ट्रंप ने अपने बयान को संतुलित करने की कोशिश की है. वहीं, कुछ का मानना है कि ट्रंप का यह बयान उनकी अप्रत्याशित और अक्सर भ्रामक बयानबाजी का हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ सुर्खियां बटोरना है.
Donald Trump is
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) May 15, 2025
Arvind Kejriwal of America
😂👇🏽👇🏽 pic.twitter.com/75VlIupsdY
अमेरिका का केजरीवाल बने ट्रंप
ट्रंप के बयान से पलटने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अमेरिका के अरविंद केजरीवाल बता रहे हैं. लोग उनके मीम बना रहे हैं.