अमेरिका में बसना चाहती थी ‘आतंकी डॉक्टर’, शाहीन के पूर्व पति ने खोले कई राज

डॉ जफर हयात ने कहा कि ऊपर वाले का शुक्र है कि शाहीन से सही समय पर तलाक दिलवा दिया.
Dr. Shaheen and her husband Dr. Zafar Hayat.

डॉ शाहीन और उसके पति डॉ जफर हयात.

Doctor Shaheen: दिल्ली धमाके के बाद आतंकियों से तार जुड़े होने को लेकर डॉ शाहीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. शाहीन की गिरफ्तारी के बाद उसके पूर्व पति डॉ जफर हयात ने कई खुलासे किए हैं. डॉ जफर ने बताया कि शाहीन रिजर्व रहना पसंद करती थी और अक्सर कहती थी कि इंडिया में कुछ नहीं रखा है.

‘शाहीन को बुर्का पहनना पसंद नहीं था’

डॉ शाहीन के पूर्व पति डॉ जफर हयात ने कई अहम जानकारियां दी हैं. डॉ जफर ने बताया, ‘शाहीन बड़े सपने देखती थी. वह अक्सर कहती थी कि भारत में कुछ नहीं है. वह यूरोप के किसी बड़े देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन में बसना चाहती थी. शाहीन को बुर्का पहनना पसंद नहीं था, और ना ही उसे बुर्का पहनने वाली महिलाओं के साथ जाना अच्छा लगता था. वो बाजार में भी बिना बुर्के के जाती थी. सिर्फ ससुराल जाते वक्त बुर्का पहन लेती थी. उसको रिजर्व रहना पसंद था.’

‘ऊपर वाले ने सही समय पर तलाक दिलवा दिया’

डॉ जफर हयात ने बताया कि उनकी शादी डॉ शाहीन के साथ शादी वाले विज्ञापन के जरिए हुए थी. फिर उनके दो बच्चे हुए. सब ठीक-ठाक चल रहा था. फिर अचानक से उसने तलाक मांग लिया. इस बीच शाहीन की कन्नौज में कुछ दिनों के लिए पोस्टिंग हुई. इसके बाद से उसका व्यवहार बदलने लगा. वह अपने भाई के संपर्क में ज्यादा रहती थी.

हालांकि डॉ जफर हयात ने कहा कि ऊपर वाले का शुक्र है कि शाहीन से सही समय पर तलाक दिलवा दिया.

‘तलाक के बाद से शाहीन से कोई संपर्क नहीं’

डॉ जफर हयात ने बताया कि शाहीन ने 2012 में ही उनसे तलाक मांग लिया था. तलाक के बाद से ही शाहीन से कोई संपर्क नहीं है. डॉ जफर हयात कानपुर के केपीएम अस्पताल में तैनात हैं. जबसे डॉ शाहीन की गिरफ्तारी हुई है, तब से वो मरीजों को देखने अस्पताल नहीं जा रहे. डॉ जफर ने बताया कि घटना के बाद से वह मीडिया की पूछताछ से भी परेशान हो गए हैं.

ये भी पढे़ं: UP News: यूपी में अब नाइट शिफ्ट में भी काम कर पाएंगी महिलाएं, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ज़रूर पढ़ें