दुबई एयर शो में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल के गांव में मातम, पत्नी एयरफोर्स अफसर, पिता भी आर्मी से हैं रिटायर्ड

Wing Commander Namansh Syal: विंग कमांडर नमांश स्याल हैदराबाद एयरबेस पर तैनात थे. स्याल ने हमीरपुर के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी. वे अपने अनुशासन और बेहतर काम के लिए जाने जाते थे. उनकी पत्नी अफसान भी वायु सेना में अफसर हैं
Dubai Air Show 2025 Mourning prevails in Wing Commander Namansh Syal's village after Tejas plane crash

शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल

Wing Commander Namansh Syal: दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार (21 नवंबर) को एक दर्दनाक हादसे में भारत के विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए. एयर शो में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश हो जाने की वजह से हादसा हुआ. स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां इलाके के पटियालाकड़ गांव के रहने वाले थे. जैसे ही ये खबर गांव तक पहुंची, वैसे ही पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया.

पिता आर्मी से रिटायर्ड, पत्नी एयरफोर्स में अफसर

विंग कमांडर नमांश स्याल हैदराबाद एयरबेस पर तैनात थे. स्याल ने हमीरपुर के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी. वे अपने अनुशासन और बेहतर काम के लिए जाने जाते थे. उनकी पत्नी अफसान भी वायु सेना में अफसर हैं. दोनों की एक पांच साल की बेटी है. शहीद विंग कमांडर के पिता रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं. सेना में अपनी सेवा देने के बाद स्याल के पिता हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल बने. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय स्याल की मां बीना देवी हैदराबाद में थीं.

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है.

उन्होंने आगे लिखा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन.

ये भी पढ़ें: बिहार में भी फ्लॉप साबित हुए राहुल गांधी! कांग्रेस नेता का ‘स्ट्राइक रेट’ सिर्फ 8 फीसदी रहा

जमीन पर गिरते ही आग के गोले में बदला प्लेन

दुबई में एयर शो 2025 के अंतिम दिन मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजस लड़ाकू विमान में विंग कमांडर नमांश स्याल ने उड़ान भरी. लो-लेवल एरोबेटिक युद्ध अभ्यास के दौरान प्लेन गोता लगाते हुए सीधा जमीन से टकरा गया और आग के गोले में तब्दील हो गया.

ज़रूर पढ़ें