चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को एक और नोटिस, कहा- RJD नेता ने दिखाया था फर्जी वोटर कार्ड
File Photo
EC sent notice to Tejashwi Yadav: चुनाव आयोग ने एक बार फिर RJD नेता तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग का कहना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RJD नेता ने जो वोटर आईडी कार्ड दिखाया था, वो फर्जी है और आयोग ने उसे जारी नहीं किया था. साथ ही एक हफ्ते के अंदर तेजस्वी को मामले में जवाब देने के लिए कहा है.
‘वोटर ID RAB291620 चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं मौजूद‘
चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो वोटर ID RAB291620 दिखाई थी, वो फर्जी थी. इस तरह की कोई भी वोटर ID चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है. साथ ही आयोग ने कहा कि 16 अगस्त तक जवाब नहीं आया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आयोग ने कहा है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना और उसका इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है. वहीं चुनाव आयोग के नोटिस पर अभी तक तेजस्वी यादव ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
वोटर कार्ड को लेकर मौहाल गर्म
बिहार में नवंबर से दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, यहां पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सियासी माहौल भी गरमा रहा है. अब देखना ये होगा कि चुनाव आयोग के इस नोटिस पर तेजस्वी यादव क्या जवाब देते हैं या फिर इसको लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया आएगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने किया था 4 जगहों से वोट देने का दावा, अब आदित्य श्रीवास्तव का आया जवाब
वोटर लिस्ट में अपना नाम ना होने का लगाया था आरोप
इसके पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट में अपना नाम ना होने का आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि उनका नाम ही नए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था- ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?’
वहीं इलेक्शन कमीशन ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि RJD नेता तेजस्वी यादव का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है.