कांग्रेस विधायक के घर ED ने मारा छापा, कैश और ज्वेलरी देख अधिकारी रह गए हक्का-बक्का

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस विधायक को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार किया गया है.
KC Veerendra

ED ने आज केसी वीरेंद्र को किया गिरफ्तार

ED Raid: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार उर्फ ‘पप्पी’ को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस विधायक को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई. केसी वीरेंद्र कुमार कर्नाटक के चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक है.

ईडी ने बताया कि यह गिरफ्तारी शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में हुई छापेमारी के बाद हुई, जिसमें 12 करोड़ रुपये नकद, करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए गए हैं. जांच एजेंसी को पता चला है कि कांग्रेस विधायक कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स भी चला रहे थे.

ED को छापेमारी

शुक्रवार को ED ने में कांग्रेस विधायक के ठिकानों से 12 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे. इसमें एक करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी भी शामिल है और कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं. इसके अलावा, लगभग 6 करोड़ की कीमत के सोने के आभूषण और 10 किलो चांदी भी मिली है.

30 ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

ED ने विधायक की गिरफ्तारी गंगटोक से हुई है. बताया जा रहा है कि विधायक अपने कुछ साथियों के साथ गंगटोक में कसीनो के लिए एक जमीन लीज पर लेने के लिए गए थे. ED ने वीरेंद्र के 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी और इसके बाद 17 बैंक खाते और दो बैंक लॉकर्स को फ्रीज कर दिया. वीरेंद्र के भाई केसी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन. राज के परिसरों से कई अहम डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं. ईडी के मुताबिक, विधायक के भाई केसी थिप्पेस्वामी भी इस काम में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Anil Ambani के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, घर समेत कई ठिकानों पर रेड, 17,000 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड का है मामला

ED की छापेमारी

कुछ दिन पहले ED ने कर्नाटक में कांग्रेस के एक और विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर और ठिकानों पर छापेमारी की थी और तब भी जांच एजेंसी को बेहिसाब संपत्ति मिली थी. ED ने छापेमारी में 1.7 करोड़ रुपये और 6.8 किलोग्राम सोना जब्त किया था. कृष्ण सैल कारवार-अंकोला सीट से विधायक हैं.

ज़रूर पढ़ें