Eid-Al-Adha: देशभर में मनाई जा रही है बकरीद, मस्जिदों और दरगाहों पर अदा की गई नमाज

Eid-Al-Adha: देशभर में प्रेम और भाईचारे का त्योहार बकरीद मनाई जा रही है. दिल्ली की जामा मस्जिद में लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में नमाज अदा कर रहे हैं.
Bakrid Namaz

बकरीद की नमाज

Eid-Al-Adha: देशभर में आज ईद-उल-अज़हा, जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है, बड़े उत्साह और भाईचारे के साथ मनाई जा रही है. यह पर्व पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी और अल्लाह के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा को याद करने का प्रतीक है. देश के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों, ईदगाहों और दरगाहों पर विशेष नमाज अदा की, साथ ही कुर्बानी और दान के रिवाज को निभाया. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और प्रशासन ने शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए.

मस्जिदों और ईदगाहों में उमड़ा जन सैलाब

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, और अन्य शहरों में सुबह-सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई. दिल्ली की जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, निजामुद्दीन दरगाह, और सीलमपुर जैसे क्षेत्रों में भारी संख्या में लोग नमाज के लिए एकत्र हुए. पारंपरिक परिधानों में सजे लोग, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, इस पवित्र अवसर पर एकजुटता और भाईचारे का संदेश देने के लिए जुटे. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ‘ईद मुबारक’ की बधाई दी और गले मिलकर खुशियां साझा कीं.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 94 ईदगाहों और 1210 मस्जिदों में नमाज अदा की गई. मुजफ्फरनगर और आगरा में भी शाही ईदगाह और जामा मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. आगरा में ताजमहल के पास भी विशेष नमाज का आयोजन हुआ, जहां लोगों ने देश में अमन और चैन की दुआ मांगी.

कुर्बानी और दान की परंपरा

बकरीद का महत्व पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की भावना से जुड़ा है. इस दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा कुर्बानी (क़ुरबानी) की परंपरा निभाई जाती है, जिसमें बकरे, भेड़, या अन्य पशुओं की बलि दी जाती है. कुर्बानी का मांस तीन हिस्सों में बांटा जाता है – परिवार, रिश्तेदारों/दोस्तों, और जरूरतमंदों के लिए. कई जगहों पर लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच मांस, भोजन, और अन्य सामग्री बांटी, जिससे त्योहार का सामाजिक महत्व और बढ़ गया.

मंत्रियों और नेताओं की शुभकामनाएं

इस अवसर पर कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को बकरीद की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पर लिखा- ‘ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मज़बूत करे. सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट से लिखा- ‘ईद-उल-अज़हा का त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.’

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा- ‘ईद-उल-अज़हा का पर्व त्याग और सेवा की भावना को दर्शाता है. यह पर्व सभी को खुशी और समृद्धि प्रदान करे.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘यह त्योहार हमें एकजुटता, शांति और भाईचारे की प्रेरणा देता है. सभी को ईद की शुभकामनाएं.’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा- ‘बकरीद का त्योहार हमें दूसरों के लिए त्याग और दया की सीख देता है. सभी को मेरी शुभकामनाएं.’

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के काफिले में जा घुसा ट्रक, तीन सुरक्षाकर्मी घायल, मधेपुरा से पटना लौटते वक्त हुआ हादसा

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बकरीद के मौके पर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया. दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, पटना और आगरा जैसे शहरों में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई. उत्तर प्रदेश में पुराने लखनऊ क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए विशेष निगरानी रखी गई. प्रशासन की अपील और सख्ती का असर रहा.

ज़रूर पढ़ें