‘बुलाने पर न आते हैं, न जवाब देते हैं, अब कर्मचारियों को धमका रहे हैं…”, राहुल के आरोपों पर EC का जवाब

चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के आरोप नए नहीं हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी राहुल गांधी चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा चुके हैं.
EC on Rahul gandhi

राहुल गांधी

Election Commission on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र चुनाव के बाद अब बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर है. एक संवैधानिक संस्था पर कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार में जारी SIR को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल रहा है. इस पर अब ईसी (Election Commission) की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई है.

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें 12 जून 2025 को एक मेल भेजा गया, लेकिन वे नहीं आए. चुनाव आयोग ने उन्हें 12 जून 2025 को लेटर भेजा लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. राहुल गांधी के आरोपों पर ईसी की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने कभी भी किसी भी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं भेजा.

राहुल गांधी के आरोप बेतुके- EC

आयोग ने राहुल गांधी के रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह बहुत अजीब है कि वे बेतुके आरोप लगा रहे हैं और अब चुनाव आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है, जो कि निंदनीय है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयानों को गैर-ज़िम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि आयोग ऐसे बयानों को नजरअंदाज करता है और अपने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते रहने का अनुरोध करता है.

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

शुक्रवार को ही राहुल गांधी ने बिहार में जारी SIR को लेकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा था, “हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है. चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे. आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है. आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.”

ये भी पढ़ें: Bihar SIR Draft Voter List: बिहार की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी, जानिए कैसे कर सकते हैं अपना नाम चेक

राहुल गांधी के आरोपों का जवाब ईसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया है और कांग्रेस नेता के बयान पर लिखा है, ‘दिए गए बयान भ्रामक, तथ्यहीन और धमकाने वाले हैं.’

पहले भी राहुल लगा चुके हैं EC पर आरोप

चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के आरोप नए नहीं हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी राहुल गांधी चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा चुके हैं. ईवीएम का मामला हो या फिर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला या फिर अब बिहार चुनाव से पहले SIR पर उनके आरोप हों… लेकिन हर बार चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के बयान को ‘आधारहीन’ बताते हुए खारिज कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें