‘मेरा समय खत्म…’, ट्रंप के खास Elon Musk ने अचानक क्यों दे दिया शीर्ष सलाहकार पद से इस्तीफा?

Elon Musk: एक्स पर पोस्ट कर एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार और विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे रहे हैं.
Elon Musk and Donald Trump

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप

Elon Musk: दुनिया के सबसे आमिर इंसान और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है. एलन मस्क ने गुरुवार, 29 मई को एक्स पर पोस्ट कर यह ऐलान किया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार और विशेष सरकारी कर्मचारी (Special Government Employee) के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे रहे हैं.

मस्क ने ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख के तौर पर काम किया था. मगर अब टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया कि उनके 130-दिन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

‘समय के साथ और मजबूत होगा DOGE’

मस्क ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी निर्धारित अवधि समाप्त हो रही है और उन्होंने ट्रंप को सरकारी खर्चों में कटौती का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि DOGE मिशन भविष्य में और मजबूत होगा. मस्क ने अपने बयान में कहा- ‘मेरी विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में निर्धारित अवधि समाप्त हो रही है. मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बेकार के खर्च को कम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं. DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा.’

ट्रंप की आलोचना बनी इस्तीफे की वजह!

मस्क ने ट्रंप सरकार में अपने पद से इस्तीफे का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब उन्होंने ट्रंप के ‘बिग एंड ब्यूटिफूल बिल’ की आलोचना की. बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘बिग ब्यूटिफूल बिल’ को पेश किया था, जिसमें मल्टी-ट्रिलियन डॉलर की टैक्स ब्रेक, रक्षा खर्च में भारी वृद्धि और आव्रजन नियंत्रण उपाय से जुड़े खर्च शामिल है. मस्क ने ट्रंप के इस विधेयक को ‘विशाल खर्च बिल’ करार देते हुए कहा था कि यह DOGE की लागत-कटौती की पहल के खिलाफ है. इसके अलावा भी मुश्क ने इसे लेकर बहुत कुछ कहा था. इस आलोचना के बाद से ही मस्क और ट्रंप के बीच संबंधों में तनाव की खबरें सामनेआने लगी.

भविष्य में राजनीतिक खर्चों से बचूंगा

हालांकि मस्क ने DOGE से अपनी भूमिका कम करने की बात पहले ही कही थी, लेकिन वह ट्रंप के करीबी सलाहकार बने रहे और हाल ही में व्हाइट हाउस और कैपिटल हिल में उनकी उपस्थिति दर्ज की गई थी. इसके बावजूद, मस्क ने अपने कारोबारी हितों, विशेष रूप से टेस्ला और स्पेसएक्स, पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राजनीतिक गतिविधियों और खर्चों में कमी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में राजनीतिक खर्चों में ‘काफी कम’ हिस्सा लेंगे, क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने ‘पर्याप्त योगदान’ दे दिया है.

ट्रंप के सबसे बड़े वित्तीय समर्थक थे मस्क

मस्क के इस कदम से ट्रंप प्रशासन और रिपब्लिकन पार्टी के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि मस्क 2024 के चुनाव में ट्रंप के सबसे बड़े वित्तीय समर्थकों में से एक थे, जिन्होंने लगभग 250-300 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था. उनके इस निर्णय से रिपब्लिकन पार्टी को 2026 के मध्यावधि चुनावों के लिए पारंपरिक मेगा-डोनर्स और ग्रासरूट फंडरेजिंग पर अधिक निर्भर करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: सीमावर्ती राज्यों में ‘ऑपरेशन शील्ड’ मॉक ड्रिल स्थगित, अब नई तारीख का होगा ऐलान

मस्क के ऐलान का शेयर बाजार पर दिखा असर

मस्क के इस्तीफे और उनकी कारोबारी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान देने के फैसले ने टेस्ला के शेयरों में तेजी देखी गई, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि वह अब अपनी कंपनियों पर अधिक ध्यान देंगे. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क का प्रभाव वाशिंगटन में पूरी तरह खत्म नहीं होगा, क्योंकि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्रंप के करीबी विश्वासपात्र बने रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें