Uttar Pradesh: कानपुर में इंजीनियर पति अपनी पत्नी को देना चाहता था सरप्राइज, हेयर ट्रांसप्लांट ने ले ली जान
कानपुर में इंजीनियर विनीत दुबे की मौत हेयर ट्रांसप्लांट के दौरन हुई
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक इंजीनियर पति अपनी पत्नी को सरप्राइज करना चाहता था. पत्नी को सरप्राइज करने के लिए पति हेयर ट्रांसप्लांट करवाने पहुंच गया. मगर उसे क्या पता था कि पत्नी सरप्राइज की जगह विधवा हो जाएगी. कानपूर के पनकी पावर हाउस में तैनात एक सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) की मौत हैरान कर देने वाली है. इंजीनियर की मौत हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हुई.
13 मार्च को विनीत कुमार दुबे ने एम्पायर वाराही क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने पहुंचे थे. लेकिन इलाज के दौरान एक इंजेक्शन लगाने पर उनके चेहरे पर अचानक सूजन आ गई, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. इस घटना ने उनके पूरे परिवार को झकझोर दिया.
पत्नी ने बताया पूरा घटनाक्रम
इंजीनियर विनीत की पत्नी जया ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने बिना सही टेस्ट किए हेयर ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया. उनका कहना है कि इलाज के दौरान जब चेहरे पर सूजन आई, तो डॉ. अनुष्का तिवारी ने यह तक नहीं पूछा कि उनके पति को किसी प्रकार की एलर्जी या दवाओं से जुड़ी कोई समस्या तो नहीं.
CM पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत
पनकी पावर प्लांट में इंजीनियर विनीत कुमार दुबे (37) ने 13 मार्च को एम्पायर वाराही क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया. ट्रांसप्लांट के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई. रिश्तेदारों ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 14 मार्च को उनकी मौत हो गई. इसके बाद जब पत्नी जया ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना, चौकी, एसीपी और डीसीपी के दफ्तर से लेकर पुलिस कमिश्नर तक के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर जया ने आखिरकार डॉक्टर के खिलाफ ऑडियो-वीडियो और अन्य साक्ष्यों के साथ CM पोर्टल पर शिकायत दर्ज की. तब जाकर पुलिस ने FIR दर्ज की.
आंखें आई बाहर, फिर हो गई मौत
जया ने बताया कि जब वो अपने मायके में थी तब विनीत उन्हें सरप्राइज करने के लिए हेयर ट्रंसप्लांट करवाने पहुंचे थे. लेकिन इस सरप्राइज ने मेरा सुहाग छीन लिया. जया ने कहा- ‘मैं बच्चों के साथ मायके में थी. घरवालों ने फोन कर मुझे इसकी जानकारी दी. मैं आनन-फानन में अस्पताल पहुंची. विनीत शारदा नगर के अनुराग हॉस्पिटल में थे. उन्हें ICU में एडमिट कराया गया. गलत इलाज के कारण उनका चेहरा गुब्बारे की तरह सूज गया और आंखें बाहर आ गईं. 24 घंटे अंदर ही विनीत की मौत हो गई.’
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में लगे पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, सुरक्षा एजेंसियों ने रखा 20 लाख का इनाम
डॉक्टर का बयान
इंजीनियर विनीत कुमार दुबे की मौत पर डॉ. अनुष्का तिवारी ने बताया कि उन्होंने ट्रांसप्लांट नहीं किया था. डॉ. अनुष्का ने कहा- ‘सिर्फ कंसल्ट करते हैं, ट्रांसप्लांट किसी और डॉक्टर ने किया.’