Deoria News: देवरिया स्टेशन पर किन्नरों ने काटा बवाल, RPF प्रभारी पर किया लाठी-डंडों से हमला, लोगों ने बचाई जान

Eunuchs Create Rucku: स्थिति इतनी बिगड़ गई कि RPF प्रभारी को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची.
Eunuchs attack RPF inspector

ट्रेन चेकिंग के दौरान RPF प्रभारी को किन्नरों ने मारा

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब ट्रेन चेकिंग के दौरान किन्नरों के एक समूह ने रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF के प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि RPF प्रभारी को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची.

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आधी रात एक नियमित ट्रेन चेकिंग के दौरान जब RPF प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद और उनकी टीम ने कुछ किन्नरों को ट्रेन में अवैध वसूली के संदेह में रोका तो उन्होंने हमला कर दिया. किन्नरों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई. गुस्साए किन्नरों ने निरीक्षक पर लाठी-डंडों से हमला किया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आस मोहम्मद को अपनी जान बचाने के लिए स्टेशन परिसर से भागना पड़ा. स्थानीय लोगों और अन्य RPF जवानों के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया.

किन्नरों के आरोप

किन्नर समुदाय ने आरोप लगाया कि RPF कर्मी अक्सर उनके साथ बदसलूकी करते हैं और ट्रेनों में उनकी वैध गतिविधियों को गलत तरीके से अवैध वसूली के रूप में पेश करते हैं. कुछ किन्नरों ने दावा किया कि RPF कर्मी उनसे नियमित रूप से रिश्वत की मांग करते हैं और रिश्वत न देने पर उन्हें परेशान किया जाता है.

RPF का पक्ष

RPF के मुताबिक, उनकी टीम को ट्रेन में अवैध वसूली की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. निरीक्षक आस मोहम्मद ने बताया कि किन्नरों को ट्रेन में यात्रियों से जबरन पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो किन्नरों का ग्रुप आक्रामक हो गया और उन पर हमला कर दिया. RPF ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

आमजन ने बचाई जान

स्थानीय लोगों ने इस घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जब किन्नरों का समूह RPF प्रभारी पर हमला कर रहा था, तब कुछ यात्रियों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और आस मोहम्मद को सुरक्षित स्थान पर ले गए. इस हस्तक्षेप से स्थिति को और बिगड़ने से रोका गया. हालांकि, इस घटना से स्टेशन पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. RPF ने भी इस मामले में अपनी आंतरिक जांच शुरू की है और किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के दाम में कटौती, इतने रुपया हुआ सस्ता, जानें नया रेट

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह घटना पहली बार नहीं हुई है, पहले भी किन्नरों और RPF के बीच टकराव की खबर सामने आईं हैं. इससे पहले बर्दमान रेलवे स्टेशन (2024) और जहानाबाद रेलवे स्टेशन (2025) पर भी किन्नरों ने RPF थानों पर हंगामा किया था और कर्मियों पर हमला किया था. इन घटनाओं में भी किन्नरों ने RPF पर बदसलूकी और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे, जबकि RPF ने यात्रियों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का दावा किया था.

ज़रूर पढ़ें