Emergency Landing: आज भी 3 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो की 2 और स्पाइसजेट फ्लाइट की हुई वापसी
File Photo
Flight Emergency Landing: गुरुवार को भी 3 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. कोलकाता से अगरतला जा रही इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण रनवे से लौट गई. दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 में तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा. इसमें क्रू मेंबर्स समेत 180 लोग सवार थे. वहीं हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट SG 2696 को भी कुछ दिक्कत के कारण वापस लौटना पड़ा.
बुधवार को भी 3 फ्लाइट कैंसिल हुई थी
इससे पहले बुधवार को एअर इंडिया की 3 फ्लाइट कैंसिल की गईं थीं. बुधवार को दिल्ली से बाली जा रही फ्लाइट AI2145 बीच रास्ते से ही वापस लौट गई थी. जबकि टोरंटो से दिल्ली वाली फ्लाइट में यात्री सवार हो चुके थे. लेकिन विमान के मेंटेनेंस के चलते फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. वहीं दुबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI996 में भी यात्रियों के सवार होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया. इसमें तकनीकी दिक्कत के चलते कैंसिल कर दिया गया. DGCA की जानकारी मुताबिक 12 से 17 जून के बीच एअर इंडिया ने बोइंग 787 की फ्लाइट्स को मिलाकर 66 उड़ानें रद्द की हैं.
2 जून को इंडिगो की फ्लाइट से गिद्ध टकरा गया था
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के समय एक गिद्ध से टकरा गई थी. जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. इस दौरान 40 मिनट तक विमान हवा में ही रहा. हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 175 यात्री सवार थे. हालांकि कुछ देर के लिए सभी यात्रियों की सांसे हवा में अटक गईं थी.
ये भी पढ़ें: Donald Trump और असीम मुनीर की मुलाकात की उड़ी ‘खिल्ली’, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश