EC Rules for Transparent Elections: EVM पर उम्मीदवारों के नाम के साथ होंगे कलर फोटो, बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन
ईवीएम सांकेतिक तस्वीर
EVM EC Rules in Hindi: बिहार SIR विवाद के बीच बुधवार को चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है. ईवीएम पर चुनाव चिन्ह और उम्मीदवारों के नाम अलावा अब उनके कलर फोटो भी लगे होंगे. चुनाव आयोग ने इसकी शुरूआत बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से होगा.
चुनाव आयोग ने जारी किया प्रेस रिलीज
चुनाव आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों के एक जैसे नाम होने की वजह से वोटर्स को बड़ा कंफ्यूजन हो जाता है. इसी को ध्यान में रखकर आयोग ने यह निर्णय लिया है कि उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ ईवीएम पर उम्मीदवार की कलर फोटो भी लगाई जाएगी, जिससे कंफ्यूजन नहीं हो. आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि फोटो, पोटो स्पेस के तीन-चौथाई हिस्से में कलर वाली लगाई जाएगी ताकि वोटर अपने सही उम्मीदवार की पहचान कर सके.
ये भी पढे़ं- यूपी के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, TET अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी योगी सरकार
नोटा बटन को भी दी प्राथमिकता
चुनाव आयोग ने कहा है कि यह निर्णय चुनाव प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाने के लिए और मतदाताओं की सुविधा को मजबूत करने के लिए लिए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के सीरियल नंबर और नोटा बटन को भी प्राथमिकता दी है और उन्हें भी प्रमुखता से दर्शने का फैसला लिया है. ईवीएम में नोटा बटन और उम्मीदवारों के फोटो एक समान दिखाई देंगे जिसे वोटर आसानी से देख सके.
चुनाव आयोग जल्द ही शुरू करेगा देश में SIR
चुनाव आयोग ने कहा है कि जल्द ही पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR शुरू किया जाएगा और इसकी तारीख भी जल्दी ही तय की जाएगी. जानकारी के अनुसार मतदाता सूची की समीक्षा का काम साल के अंत में या उससे पहले शुरू हो सकता है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि अधिकतर राज्योें में मतदाताओें को अपने दस्तावेजों को देने की जरूरत नहीं होगी, क्याेंकि उन सभी मतदाताओं के नाम और दस्तावेज पिछले SIR के दौरान तैयार मतदाता सूची में शामिल होंगे.
चुनाव आयोग का कहना है कि बहुत से राज्यों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2002 और 2004 के दौरान हुआ था और अब जब भी SIR होगा तो उन सभी मतदाताओं की कट-ऑफ तारीख को इसके लिए आधार माना जाएगा. कुछ राज्याें में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने SIR मतदाता सूची अपनी वेबसाइटों पर डाल भी रखी है.