Mohammad Azharuddin: तेलंगाना कैबिनेट में शामिल होंगे पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, इस दिन लेंगे मंत्री पद की शपथ

Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजनीति में कद बढ़ने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अजहरुद्दीन जल्द ही तेलंगाना सरकार की कैबिनेट शामिल हो सकते हैं.
Mohammad Azharuddin cabinet minister

मोहम्मद अजहरुद्दीन

Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजनीति में कद बढ़ने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अजहरुद्दीन जल्द ही तेलंगाना सरकार की कैबिनेट शामिल हो सकते हैं. अजहरुद्दीन जो पहले लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं और अब राज्य सरकार में भा शामिल होने जा रहे हैं. इस कदम को कांग्रेस पार्टी का ‘पॉलिटिकल सिक्सर’ माना जा रहा है, खासकर तब जब राज्य में जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर होने वाले बाय इलेक्शन को लेकर माहौल गर्म है.

इस दिन ले सकते हैं शपथ

बताया जा रहा है कि अजहरुद्दीन शुक्रवार 31 अक्टूबर को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस फैसले को तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल का विस्तार माना जा रहा है. यदि ऐसा होता है. पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को हाल ही में एमएलसी के रूप में नामित किया गया था. लेकिन अभी तक राज्यपाल से उनके नाम को मंजूरी नहीं मिली है. अब मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने से उनकी राजनीतिक हैसियत और बढ़ जाएगी. वो पहले लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: बारिश बनेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में विलेन? जानें कैसा है मुंबई का मौसम

कांग्रेस का बड़ा दाव

कांग्रेस पार्टी के इस कदम को जुबली हिल्स विधानसभा सीट के बाय इलेक्शन से पहले बड़ा दाव माना जा रहा है. बता दें कि जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को बाय इलेक्शन होने हैं. इस सीट पर मुस्लिन समाज की आबादी 30 प्रतिशत है. जिसके चलते इसे कदम को अहम माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि अजहरुद्दीन की कैबिनेट में एंट्री से न केवल मुस्लिम मतदाताओं का पार्टी पर भरोसा बढ़ेगा. बता दें की सीएम रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में फिलहाल 15 सदस्य हैं. अजहरुद्दीन के जुड़ने से कुल संख्या 16 की हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें