‘आपके सुकून के लिए जंग तो नहीं कर सकते…’, पाकिस्तानी एंकर आईपीएल को लेकर जल-भुन उठी तो बोले एक्सपर्ट
PSL के बाकी मैच दुबई में होगा
Viral Pakistani Anchor Video: भारत लगातार पाकिस्तान के हमले को आसमान में ही तबाह कर रहा है. पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस को तबाह कर दिया है. इसी बीच 8 मई की सुबह रावलपिंडी के स्टेडियम पर धमाका हुआ, जिसका असर PSL के मैच पर पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों दुबई शिफ्ट कर दिया गया है.
रावलपिंडी स्टेडियम पर हमला होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. PCB ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी पूरे हालात को लेकर चिंतित थे.
PSL की शिफ्टिंग पर भड़की पाकिस्तानी एंकर
शुक्रवार, 9 मई की सुबह PCB की ओर से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में खेले जाएंगे. बता दें कि ये मैच पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था. मगर अब इस मैचों का कार्यक्रम बदल दिया गया है. मैच का समय निर्धारित समय पर साझा किया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL के दुबई में शिफ्ट होने को लेकर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रहा था. तभी लाइव शो में एक पाकिस्तानी एंकर बौखला गई. पाकिस्तानी एंकर के बौखलाहट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी एंकर कहती है- ‘क्या आईपीएल दुबई जा रहा है क्या? आपका पीएसएल प्रभावित हो रहा है. भारत ने आपकी क्रिकेट रुकवाई, आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई. एक ड्रोन से आपका पीएसएल इफेक्ट होकर गया.’
Pak Anchor(Frida)- जब तक IPL भारत से बाहर नहीं जाता मुझे सुकून नहीं मिलेगा
— Ocean Jain (@ocjain4) May 9, 2025
2nd Anchor- आपके सुकून के लिए जंग थोड़ी लड़ेंगे
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/lIwUjmHPrF
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के रिहायशी घर तबाह, कई परिवार हुए बेघर
‘सुकून के लिए जंग नहीं करेंगे’
एंकर ने डिबेट में आगे यह भी कहा कि जब तक IPL भारत से बाहर नहीं जाता तब तक उन्हें सुकून नहीं मिलेगा. इसके बाद डिबेट में बैठे एक्सपर्ट ने पाकिस्तानी एंकर को फटकार लगा दी. एंकर को स्टूडियो में बैठे एक्सपर्ट ने कहा कि आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते. एक अन्य एक्सपर्ट ने कहा कि ये पाकिस्तान के सुकून की बात है.