IND vs Pak: ‘मुझे मेरा भाई वापस कर दो फिर पाकिस्तान से मैच खेलना’, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों का छलका दर्द

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने पति और बेटे को खोने वाली किरन यतीश परमार कहती है, 'भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए. मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है, तो मैच की बात कहां से आ गई.'
The family of the victim of Pahalgam terror attack expressed anger over the India-Pakistan match.

भारत-पाकिस्तान के मैच पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार ने गुस्सा जाहिर किया.

IND vs Pak: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों का दर्द छलका है. पीड़ित परिवारों ने मैच का विरोध करते हुए नाराजगी जाहिर की है. गुजरात के भावनगर के रहने वाले सावन परमार के 16 साल के भाई की आतंकियों ने पहलगाम में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. सावन परमार ने कहा, ‘हमको पता चला है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान से किसी भी तरह का कोई मैच नहीं होना चाहिए. वो एक आतंकी देश है. अगर आपको मैच खेलने है तो मेरा भाई मुझे वापस दे दो, जिसकी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.’

‘अगर ऑपरेशन सिंदूर पूरा नहीं हुआ तो मैच कैसे से हो रहा’

कश्मीर के पहलगाम हमले में हुए आतंकी हमले में अपने पति और बेटे को खोने वाली किरन यतीश परमार कहती है, ‘भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए. मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है, तो मैच की बात कहां से आ गई. अगर ये मैच खेला जाएगा तो ना तो मुझे शांति मिलेगी और ना ही इस देश को शांति मिलेगी. अभी ही नहीं पाकिस्तान से किसी भी समय मैच नहीं खेलना चाहिए.’

‘BCCI 26 परिवारों के लिए भावुक नहीं’

इसके पहले पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने गुस्सा जाहिर किया था. ऐशान्या ने कहा था, ‘बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. मुझे लगता है कि बीसीसीआई पहलगाम में जान गंवाने वाले लोगों के 26 परिवारों के लिए भावुक नहीं है.’

दुबई में हो रहा है भारत-पाकिस्तान के बीच मैच

आज यानी 14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले ही देशभर में इसको लेकर गुस्सा है. जहां कुछ लोग क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के पीड़ित परिजन और देशभर में मैच के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढे़ं: ‘भारत-पाक मैच का बहिष्कार करें’, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा- BCCI 26 परिवारों के लिए भावुक नहीं

ज़रूर पढ़ें