सोनभद्र खदान हादसे के बाद कंपनी के मालिक और 2 पट्टेदारों पर FIR, मलबे में 15 मजदूर दब गए थे, एक का शव बरामद

खनन विभाग ने कंपनी के मालिक और 2 पट्टेदारों पर FIR दर्ज की है. शनिवार को खनन के दौरान हादसे में 16 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिसमें एक मजदूर का शव निकाला जा चुका है.
FIR against 3 people including company owner in Sonbhadra accident.

सोनभद्र हादसे में कंपनी मालिक समेत 3 लोगों पर FIR.

FIR In Sonbhadra Incident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में खनन के दौरान हुए हादसे में खनन विभाग ने कार्रवाई की है. खनन विभाग ने कंपनी के मालिक और 2 पट्टेदारों पर FIR दर्ज की है. शनिवार को खनन के दौरान हादसे में 16 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिसमें एक मजदूर का शव निकाला जा चुका है. जबकि बाकियों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

बिना मानकों के काम करने पर FIR

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में सामने आया है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, और मजदूर बिना किसी सेफ्टी उपकरण के काम कर रहे थे. इसी आधार पर पुलिस ने खदान के मालिक, उसके एक पार्टनर और एक अन्य जिम्मेदार व्यक्ति पर लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का है. यहां कृष्णा माइनिंग वर्क्स के खदान में अचानक पहाड़ दरक गया. जिसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि कई मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ है.

जानकारी के मुताबिक 9 कंप्रेशर मशीनों से पत्थर में होल किया जा रहा था. तभी अचानक एक पत्थर दरक गया. जिससे नीचे खड़े सभी मजदूर दब गए. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची.

हादसे के वक्त 15 से ज्यादा मजदूर कर रहे थे काम

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय खदान में 15 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से अभी तक किसी का पता नहीं चल सका है. एक मजदूर के मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि कई मजदूर मलबे में दबे बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अपनी नाकामी छिपाने के लिए जनता को दोष मत दो…’, चिदंबरम के लेख पर भड़की BJP

ज़रूर पढ़ें