‘मायावती मम्मी आप मुझे बहुत याद आती हो’, कहने वाले Punit Superstar पर FIR, अखिलेश को भी ‘पापा’ बोलकर मांगा था आईफोन

FIR दर्ज होने के बाद यूट्यूबर का दूसरा वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है.
An FIR was filed against the YouTuber who called Mayawati 'mummy'.

मायावती को मम्मी कहने वाले यूट्यूबर पर FIR दर्ज की गई.

FIR On Youtuber Punit: बसपा सुप्रीमो मायावती को ‘मम्मी’ कहने वाले यूट्यूबर Punit Superstar पर FIR दर्ज हो गई है. यूट्यूबर पर गाजियाबाद(Ghaziabad) के शालीमार गार्डन थाने में केस दर्ज किया गया है. पुनीत सुपर स्टार के खिलाफ गाजियाबाद में बसपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

वहीं FIR दर्ज होने के बाद यूट्यूबर का दूसरा वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है.

कहा- मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था

यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने दूसरा वीडियो जारी करके माफी मांगी है. पुनीत ने वीडियो में कहा, टकल मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक वीडियो बनाया था. मेरे दोस्तों मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. भविष्य में मुझसे ऐसी कोई गलती नहीं होगी. जय श्रीराम!’

‘मायावती मम्मी आप मेरे को बहुत याद आती हो’

इसके पहले यूट्यूबर ने एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उसने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर टिप्पणी की थी. यूट्यूबर ने इसमें कहा था, ‘मायावती मम्मी आप मेरे को बहुत याद आती हो. मैं आपको बहुत याद करता हूं. मम्मी…मम्मी आप कहां चली गई हो.’

अखिलेश यादव को बोला था पापा

यूट्यूबर सुपरस्टार पुनीत अपने अजीबोगरीब वीडियो के लिए जाने जाते हैं. इसके पहले उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी वीडियो बनाया था. जिसमें उन्होंने अखिलेश को पापा कहा था. साथ ही आईफोन दिलवाने की मांग की थी.

ये भी पढे़ं: CM रेखा गुप्ता को Z सिक्योरिटी, हमले के बाद पहली बार सांसदों के साथ की मीटिंग

बिग बॉस शो पर भी जा चुके हैं पुनीत

पुनीत के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपने अजीबोगरीब सोशल मीडिया एकाउंट पर अजीबोगरीब वीडियो डालते रहते हैं. यूट्यूबर ने 2 साल पहले बिगबॉस के ओटीटी सीजन 2 में पार्टिसिपेट किया था, हालांकि 24 घंटे के अंदर ही उन्हें शो से निकाल दिया गया था.

ज़रूर पढ़ें