जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, हादसे में 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर
जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल में लगी आग, हादसे में 6 लोगों की मौत
Jaipur SMS Hospital Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रविवार देर रात ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में आग लग गई. ये आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर लगी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये राज्य का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है. आग पर नियंत्रण पा ला लिया गया है. फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभवत: आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. आग की वजह से आईसीयू वार्ड में जहरीला धुआं फैल गया, जिससे मरीजों की स्थिति और गंभीर हुई. प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि ICU और सेमी ICU में कुल 18 मरीज भर्ती थे. आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे.
डॉक्टर धाकड़ ने बताया कि वार्ड में भर्ती कई मरीज कोमा में थे, जिनके सर्वाइवल रिफ्लेक्स कमजोर थे. आग लगने के बाद पूरे वार्ड में जहरीला धुआं फैल गया और हालत बिगड़ गई. फिलहाल सपोर्ट सिस्टम के साथ निचली मंजिल में ICU को शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP News: मैगी खाने के लिए सोने की अंगूठी लेकर दुकान पर पहुंचा 13 साल का बच्चा, दुकानदार ने मां को बुला लिया
पूरे वार्ड में धुआं भरा हुआ था- फायरकर्मी
आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार एक फायरकर्मी अवधेश पांडे ने बताया कि अलार्म बजते ही टीम मौके पर पहुंची. पूरे वार्ड में धुआं भरा हुआ था. अंदर जाने का रास्ता भी नहीं दिखाई दे रहा था. इमारत के दूसरी ओर खिड़की का कांच अगल करके पानी की बौछार की गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. आग पर नियंत्रण पाने में डेढ़ घंटे का समय लगा.